
हत्या का आरोपी (फोटो सोर्स- पत्रिका)
CG Murder Case: रायपुर के बूढ़ापारा क्षेत्र में बागची बाड़े के सामने देर रात ज्वेलरी बनाने वाले कारीगर की युवक ने धारदार हथियार से हत्या कर दी। पुलिस ने हत्यारोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इससे आक्रोशित सराफा व्यापारियों ने पुलिस को ज्ञापन सौंपा।
पुलिस के अनुसार, कोतवाली थाना अंतर्गत सोमवार रात को 12 से 1 बजे के बीच बूढ़ापारा, हनुमान मंदिर गली के पास एक व्यक्ति की घायल अवस्था में पड़े होने की सूचना मिली। जिसे पेट्रोलिंग टीम ने अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित किया। पुलिस ने घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे से एक संदिग्ध व्यक्ति की पहचान की और उसे पूछताछ के लिए थाने ले आए।
आरोपी से पूछताछ में पता चला कि रात्रि को वह घर जाते समय मृतक से हनुमान मंदिर गली में टकरा गया, जिससे दोनों के बीच बहस व मारपीट हुई तो आरोपी ने अपने पास रखे धारदार हथियार से मृतक पर हमला कर दिया। हमले के बाद अरोपी भाग निकला। हत्या के आरोप में दीपक लोहार उर्फ गप्पू (22) गोबरा नवापारा निवासी को पुलिस ने जेल भेज दिया।
उधर, कारीगर एसोसिएशन ने बताया कि हमारा कारीगर सुजन सरकार, 35 वर्ष अपने आजीविका के लिए ज्वैलरी निर्माण कर घर लौट रहा था। बताया जाता है कि हत्या का आरोपी आदतन नशेड़ी था और सुजन उसका शिकार हो गया।
वहीं रायपुर सराफा एसोसिएशन ने एसपी लाल उम्मेद सिंह से मुलाकात कर आवेदन दिया है। इसमें लिखा है कि, अपराधी आदतन नशा करता था। उसने इस जघन्य अपराध को किया। हमारा कारीगर ज्वेलरी निर्माण का काम कर अपनी आजीविका का पालन करता था। वह नशे के कार्य का शिकार हो गया।
नशे का कारोबार सराफा बाजार के आसपास बहुत अत्यधिक बढ़ गया है। इसमें कोतवाली के बाजू चावडी, निगम गार्डन, बूढा तालाब के आसपास क्षेत्र के गुमटियों और पान ढेलों में संचालित होता है। ऐसी जानकारी मिली है। सराफा एसोसिएशन ने एसपी से मांग की है कि, शहर के बीच इस प्रकार की गतिविधियों पर विशेष कार्य योजना बनाकर कार्रवाई की जाए।
Published on:
04 Jun 2025 10:05 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
