रायपुर

CG Crime: छत्तीसगढ़ सहित 4 राज्यों में बड़ी वारदातों को अंजाम देने वाला डकैत गिरफ्तार, 2 लाख से अधिक का था ईनाम

CG Crime: छत्तीसगढ़ और गोवा में लूट डकैती की कई घटनाओं को अंजाम देने वाला फहीम उर्फ एटीम गिरफ्तार हो गया है. 2,50,000/- के इनामी फहीम को STF की टीम ने मुरादाबाद के गलशहीद इलाके से गिरफ्तार किया है।

less than 1 minute read
Nov 02, 2024

CG Crime: छत्तीसगढ़ और गोवा में लूट डकैती की कई घटनाओं को अंजाम देने वाला फहीम उर्फ एटीम गिरफ्तार हो गया है. 2,50,000/- के इनामी फहीम को STF की टीम ने मुरादाबाद के गलशहीद इलाके से गिरफ्तार किया है। फहीम उर्फ एटीएम दिनांक 29-05-2023 को जिला कारागार, सीतापुर से पैरोल पर रिहा हुआ था। 21-08-2023 को पैरोल खत्म होने के बाद फहीम को वापस न्यायिक अभिरक्षा में जिला कारागार सीतापुर आना था लेकिन वह नहीं आया और फरार हो गया। तब से लगातार फहीम उर्फ एटीएम फरार चल रहा था. फहीम की गिरफ्तारी पर UP DGP ने 2.5 लाख का इनाम घोषित किया था और उसको गिरफ्तार करने के लिए stf की 4 टीमें लगाई गई थीं।

पकड़े जाने पर पूछताछ में फहीम उर्फ एटीएम ने बताया कि वह जिला कारागार, सीतापुर से पैरोल मिलने के बाद फरार हो गया था व बैंगलोर, छत्तीसगढ, आन्ध्रप्रदेश में एक्टिव रहकर घरों में घुसकर डकैती व नकदी लूट, आभूषण चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहा था। फहीम पुलिस की गिरफ्त में आने से बचने के लिए अलग-अलग राज्यों के अलग-अलग शहरों में डकैती कर रहा था।

छ्त्तीसगढ़ में चोरी/आभूषण लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद उसने आन्ध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में व उसके बाद कर्नाटक के बैंगलोर में जाकर डकैती और आभूषण चोरी की घटना कारित की ताकि पुलिस की गिरफ्त में आने से बच सके। फहीम उर्फ एटीएम पर कर्नाटक, हरियाणा, राजस्थान, गोवा, उत्तराखण्ड व उत्तर प्रदेश में लूट, हत्या, डकैती के लगभग 06 दर्जन मुकदमें दर्ज हैं। एटीएम पूर्व में भी पुलिस अभिरक्षा से भी फरार हो चुका है।

Updated on:
02 Nov 2024 09:54 am
Published on:
02 Nov 2024 09:51 am
Also Read
View All
CG News: छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल ने रचा आवास क्षेत्र में नया कीर्तिमान,एक वर्ष में 1022 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्तियों का विक्रय

CG Tourism: नए साल पर घूमने के लिए बेस्ट पिकनिक स्पॉट, यहाँ बनेगी यादगार शुरुआत, देखें पूरी लिस्ट

कर्तव्य पथ पर दिखेगा जनजातीय वीर नायकों को समर्पित देश का पहला डिजिटल संग्रहालय, गणतंत्र दिवस के लिए छत्तीसगढ़ की झांकी का चयन

बड़ी नियुक्ति: छत्तीसगढ़ के IPS जितेंद्र शुक्ला बने NSG में ग्रुप कमांडर, गृह मंत्रालय ने तत्काल रिलीव करने भेजा पत्र

Road Accident: नवा रायपुर में दर्दनाक हादसा, जीजा-साले को बस ने रौंदा, परिजनों में पसरा मातम

अगली खबर