CG Murder News: रायपुर में फोन पर बात नहीं कराने से नाराज एक युवक ने अपनी प्रेमिका की मां पर जानलेवा हमला किया। आरोपी ने बीच सड़क पर बुजुर्ग को घेर लिया, फिर हथौड़ी से उसके सिर पर प्रहार किया।
CG Murder News: छत्तीसगढ़ के रायपुर में फोन पर बात नहीं कराने से नाराज एक युवक ने अपनी प्रेमिका की मां पर जानलेवा हमला किया। आरोपी ने बीच सड़क पर बुजुर्ग को घेर लिया, फिर हथौड़ी से उसके सिर पर प्रहार किया। इससे बुजुर्ग बुरी तरह घायल हो गई। इसके बाद आरोपी मौके से भाग निकला। घटना की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक रायपुरा निवासी एक युवती की सोशल मीडिया के जरिए वर्ष 2019 में दीपक अग्रवाल से दोस्ती हुई। इसके बाद दोनों के बीच प्रेम संबंध हो गए। दीपक को युवती के घर वाले पसंद नहीं करते थे। बाद में युवती रायपुर में अन्य स्थान में रहने लगी। दीपक भी उसके साथ रहने लगा।
कुछ दिन बाद दोनों के बीच झगड़ा हो गया। दीपक उससे मारपीट करने लगा, तो युवती अपनी मां के साथ रायपुरा में रहने लगी। दीपक से बातचीत बंद कर दी। दीपक ने युवती की मां को फोन लगाकर युवती से बात कराने की जिद की। युवती की मां ने उससे बात कराने से मना कर दिया। इससे दीपक नाराज रहता था।
गुरुवार की सुबह युवती की मां काम करने जाने के लिए घर से निकली। वह सतनामीपारा पहुंची थी कि पीछे से दीपक अपने साथी के साथ दोपहिया से पहुंचा। इसके बाद गाली-गलौज करते हुए युवती पर हथौड़ी से हमला कर दिया। वह उसकी हत्या के इरादे से सिर व शरीर के अन्य हिस्सों में लगातार वार करने लगा। इसके बाद भाग निकला।
घायल बुजुर्ग को एम्स में भर्ती कराया गया है। घटना की शिकायत पर डीडी नगर पुलिस ने दीपक और अन्य के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। आरोपी की गिरफ्तारी नहीं की गई है।