CG Accident: जीआरपी के अनुसार, मृतक विंध्याचल एक्सप्रेस से साथियों के साथ पचमढ़ी घूमने आए थे। बनखेड़ी में उक्त युवक पानी लेने उतरा था। इस दौरान ट्रेन चल पड़ी और हादसा हुआ।
CG Accident: पचमढ़ी घूमने आए एक युवक की ट्रेन से गिरने से मौत हो गई। जीआरपी के अनुसार, मृतक विंध्याचल एक्सप्रेस से साथियों के साथ पचमढ़ी घूमने आए थे। बनखेड़ी में उक्त युवक पानी लेने उतरा था। इस दौरान ट्रेन चल पड़ी और हादसा हुआ।
जीआरपी के अनुसार, मृतक की पहचान रायपुर छत्तीसगढ़ निवासी नरेन्द्र मोहन कुशवाहा के रूप में हुई है। उसके साथियों से पूछताछ में पता कि कि 4 छात्र व 4 छात्राओं का ग्रुप सागर से पचमढ़ी घूमने जा रहा था।
बनखेड़ी स्टेशन बनखेडी में नरेन्द्र मोहन पानी लेने उतरा। ट्रेन चल इस दौरान हादसा हो गया। प्रधान आरक्षक योगेश पचौरी के अनुसार, पोस्टमार्टम के उपरांत शव मृतक के पिता को सौंप दिया।