रायपुर

BSc Nursing Course: प्रदेश में पिछले 5 साल से जीरो परसेंटाइल से प्रवेश, फिर व्यापमं से इंट्रेंस एग्जाम कराने की क्या जरूरत?

BSc Nursing Course: इस परीक्षा में करीब 50 हजार छात्र शामिल होते हैं। प्रदेश में 145 नर्सिंग कॉलेज हैं, जिनमें 122 कॉलेजों में बीएससी नर्सिंग कोर्स का संचालन किया जा रहा है।

2 min read
Nov 08, 2024
Chhath Puja 2024

BSc Nursing Course: प्रदेश के निजी नर्सिंग कॉलेजों में जब जीरो परसेंटाइल से ही छात्र-छात्राओं को प्रवेश देना है तो व्यापमं से इंट्रेंस एग्जाम कराने की औपचारिकता क्यों निभाई जा रही है? व्यापमं को परीक्षा का आयोजन करने के लिए जूझना पड़ता है। दरअसल इस परीक्षा में करीब 50 हजार छात्र शामिल होते हैं। प्रदेश में 145 नर्सिंग कॉलेज हैं, जिनमें 122 कॉलेजों में बीएससी नर्सिंग कोर्स का संचालन किया जा रहा है। इनमें 114 निजी कॉलेजों की 4775 सीटें खाली है। ये कुल सीटों की 66.12 फीसदी है। प्रदेश में कुल 7222 से ज्यादा सीटें हैं।

बीएससी नर्सिंग में प्रवेश के लिए हर साल इंट्रेंस एग्जाम होता है, जो केवल औपचारिकता साबित हो रही है। औपचारिकता इसलिए क्योंकि दो या तीन राउंड के बाद सीटें खाली रहने पर जीरो परसेंटाइल से प्रवेश देने की मांग की जाती है। यह मांग शासन स्वीकार कर लेती है और सीएमई, डीएमई के माध्यम से इंडियन नर्सिंग काउंसिल भी इसे मंजूरी दे देती है। दरअसल शासन को इंट्रेंस एग्जाम कराने की मजबूरी है। कोई भी प्रोफेशनल कोर्स के लिए इंट्रेंस एग्जाम अनिवार्य है।

ऐसा नहीं होता तो इंट्रेंस एग्जाम ही न हो और 12वीं बायोलॉजी में मिले नंबरों के अनुसार एडमिशन दे दिया जाता। हालांकि 4-5 साल पहले ऐसा भी हो चुका है। निजी नर्सिंग कॉलेज संघ की मांग पर अब तक आईएनसी को दो पत्र लिखा जा चुका है। एक पत्र 20 जून को सीएमई जेपी पाठक व 25 अक्टूबर को डीएमई डॉ. यूएस पैकरा लिख चुके हैं। अभी आईएनसी से इसे मंजूरी नहीं दी है, लेकिन देर सबेर इसकी मंजूरी मिलनी तय है।
ऑफर से लेकर फीस

कम कर रहे कॉलेज

बीएससी कोर्स की ये हालत हो गई है कि कुछ कॉलेज छात्रों को कई ऑफर देते रहे हैं। यहां तक कि 52 से 58 हजार सालाना ट्यूशन फीस से भी कम फीस ली जा रही है। इसके बाद भी सीटें नहीं भर रही है। पिछले साल जीरो परसेंटाइल से प्रवेश के बाद भी 900 से ज्यादा सीटें खाली रहीं। पहले के वर्षों में औसतन 20 फीसदी सीटें खाली रही हैं। दरअसल राजधानी समेत दूरदराज इलाकों में कुकुरमुत्ते की तरह नर्सिंग कॉलेज खुले हैं, जहां न ढंग का इंफ्रास्ट्रक्चर है और न फैकल्टी। यहां तक कि प्रेक्टिकल के लिए लैब भी नहीं है। न संबद्ध अस्पताल है। ऐसे में इन कॉलेजों की सीटें खाली रह जाती हैं। ऐसे ही कॉलेज छात्रों को ऑफर दे रहे हैं और फीस कम करने के बाद भी छात्रों के लाले पड़ रहे हैं। राजधानी के कुछ निजी कॉलेजों की भी सीटें खाली रह जाती हैंं।

रिटायर्ड डीएमई डॉ. विष्णु दत्त ने कहा प्रोफेशनल कोर्स के लिए इंट्रेंस एग्जाम जरूरी है। पिछले कई साल से बीएससी नर्सिंग में जीरो परसेंटाइल से प्रवेश दिया जा रहा है। इससे पढ़ाई की क्वालिटी गिर रही है। शासन ने एक आदेश में ऐसा कहा भी है। इसके बावजूद जीरो परसेंटाइल से प्रवेश दिया जा रहा है। कॉलेजों की गुणवत्ता सुधारने की जरूरत भी है।

Updated on:
08 Nov 2024 10:22 am
Published on:
08 Nov 2024 10:21 am
Also Read
View All

अगली खबर