
CG BSc Nursing Result 2024: व्यापमं ने शनिवार को बीएससी नर्सिंग एंट्रेंस परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया। इससे सितंबर के दूसरे सप्ताह से काउंसलिंग शुरू होने की संभावना बढ़ गई है। प्रदेश में बीएससी की कुल 7216 सीटें हैं, लेकिन इस साल 700 सीटें कम हो सकती है।
दरअसल हैल्थ साइंस विवि ने 11 निजी कॉलेजों को एफिलिएशन देने से इनकार कर दिया है। वहीं आईएनसी ने दो कॉलेजों की मान्यता खत्म कर दी है। इस कारण सीटें कम हो रही हैं। प्रदेश में कुल 142 कॉलेज हैं, जिनमें 125 में बीएससी का कोर्स चल रहा है।
सूची जारी नहीं होने के कारण नए सत्र के लिए नर्सिंग कॉलेजों में सीटों की स्थिति स्पष्ट नहीं हुई है। हालांकि सीटें कम हो रही हैं, ये कंफर्म है। इंडियन नर्सिंग काउंसिल (आईएनसी) के अनुसार प्रदेश की 4460 सीटों को ही मान्यता प्राप्त है। (CG BSc Nursing Result 2024) बाकी सीटें स्टेट नर्सिंग काउंसिल से मान्यता प्राप्त है। जबकि, इन कॉलेजों को भी आईएनसी से उपयुक्तता प्रमाणपत्र लेने की जरूरत है।
इसके बावजूद कई कॉलेज इसमें रूचि नहीं दिखा रहे हैं। यही कारण है कि हैल्थ साइंस विवि इसे लेकर भी गंभीर हो गया है। उन्होंने कॉलेजों से कहा है कि आईएनसी से उपयुक्तता प्रमाणपत्र जरूर लें। नहीं तो एफिलिएशन नहीं दिया जाएगा। पिछले पांच सालों में प्रदेश में 40 से ज्यादा निजी कॉलेज खुल गए हैं। जबकि, एक भी सरकारी कॉलेज नहीं खुले हैं।
CG BSc Nursing Result 2024: कई कॉलेज केवल एसएनसी की अनुमति से चल रहे हैं, जो एक तरह से पूरी तरह वैध नहीं है। कई कॉलेजों में न ढंग का इंफ्रास्ट्रक्चर है, न लैब है और न ही फैकल्टी। लाइब्रेरी, खेल मैदान व पार्किंग की भी नहीं है। जहां है, वहां कामचलाऊ है। हाल में विवि से फर्स्ट सेमेस्टर का रिजल्ट जारी हुआ है।
इसमें 48 फीसदी छात्राएं फेल हो गई हैं। दरअसल पिछले कुछ सालों से जीरो परसेंटाइल से एडमिशन दिया जा रहा है। (CG BSc Nursing Result 2024) इस कारण रिजल्ट में सुधार के बजाय गिरावट आ रही है। वहीं 142 कॉलेज हैं, जिनमें 125 में बीएससी का कोर्स चल रहा है।
छात्रा गर्भवती हुई तो वार्डन को ठहराया जिम्मेदार बताते हुए कर दी शिकायत और टीचर को सस्पेंड कर दिया गया। जांच टीम से गांववाले बोल रहे हैं कि निर्दोष हॉस्टल वार्डन को किया जाए बहाल। यहां पढ़ें पूरी खबर
पहली बार निजी में सरकारी मेडिकल कॉलेजों से हाई कटऑफ वाले छात्र
रायपुर प्रदेश के निजी में पहली बार सरकारी मेडिकल कॉलेजों से हाई कट ऑफ वाले छात्र एडमिशन लेंगे। इस बार सबसे हाई स्कोर 653 वाले छात्र प्रवेश लेंगे। यहां पढ़ें पूरी खबर…
Updated on:
01 Sept 2024 11:28 am
Published on:
01 Sept 2024 11:27 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
