
CG Pre DElEd Result 2024: व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) ने शनिवार को प्री बीएड और प्री डीएलएड प्रवेश परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए। इससे पहले व्यापमं ने 26 जुलाई को मॉडल आंसरशीट जारी की और 2 अगस्त तक दावा-आपत्ति मंगाई थी। इसके बाद शनिवार को सभी दावा-आपत्तियों के निराकरण के बाद अंतिम उत्तर के आधार पर परीक्षा परिणाम जारी कर दिए गए। सभी अभ्यर्थी व्यापमं की वेबसाइट में जाकर अपना प्रोफाइल लॉग इन कर परीक्षा परिणाम देख सकते हैं।
प्री. बीएड और प्री डीएलएड प्रवेश परीक्षा 30 जून को प्रदेश के सभी जिलों में आयोजित की गई थी। बीएड की परीक्षा में प्रदेशभर के लगभग 1.50 लाख महिला पुरुष अभ्यर्थी बैठे थे। वहीं, प्री डीएलएड की परीक्षा लगभग 2 लाख अभ्यर्थियों ने दी थी।
बता दें कि सीजी प्री डीएलएड परीक्षा 2024 को 30 जून को राज्य के अनेक एग्जाम सेंट्रो पर छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल, रायपुर द्वारा सफलतापूरक पूरा करवाया है। यह परीक्षा उमीदवारो के लिए ऑफलाइन मोड में सम्पन्न हुई थी। अब एग्जाम पूरी होने के बाद सभी अभियर्थी को डीएलएड पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने से पहले अपने छत्तीसगढ़ प्री डीएलएड परीक्षा रिजल्ट 2024 के जारी होने का इंतजार है। जो अब पूरा हो चूका है।
छत्तीसगढ़ b.Ed एवं डीएलएड का अगर आप रिजल्ट देखना चाहते हैं तो, इसके लिए आपको जाना होगा, सीजी व्यापम के आधिकारिक वेबसाइट पर, जिसका लिंक हम आपको नीचे दिए हैं , जहां क्लिक करके आप अपना परिणाम आसानी से चेक कर सकते हैं। Link - https://vyapamonline.cgstate.gov.in/online/
Published on:
01 Sept 2024 10:42 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
