रायपुर

Agniveer Bharti: अग्निवीर वायुसेना भर्ती के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू, देखें परीक्षा की तारीख

Agniveer Bharti: भारतीय अग्निवीर वायुसेना में जाने का सपना देख रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। भर्ती के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरु हो गई है…

less than 1 minute read
Jul 12, 2025
File photo Patrika

Agniveer Bharti: भारतीय अग्निवीर वायुसेना भर्ती के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 31 जुलाई निर्धारित है। जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि भारतीय वायुसेना भर्ती द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य के केवल अविवाहित महिला एवं पुरुष उमीदवारों के लिए अग्निवीर वायु सैनिक के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 31 जलाई तक वायुसेना के वेबसाइट में जाकर पंजीयन करना होगा।

ये भी पढ़ें

Agniveer Bharti 2025: अग्निवीर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा शुरू, जानें ​डिटेल्स…

Agniveer Bharti: जरूरी योग्यता

ऑनलाइन लिखित परीक्षा 25 सितंबर को होगी। (Agniveer Bharti) इच्छुक उम्मीदवार की शैक्षणिक योग्यता किसी भी मान्यता प्राप्त केन्द्रीय, राज्य की शिक्षा संस्था से गणित, भौतिकी एवं अंग्रेजी विषय, त्रिवर्षीय इंजीनियरिंग डिप्लोमा 50 प्रतिशत अंकों एवं अंग्रेजी विषय में 50 प्रतिशत अंक सहित उत्तीर्ण या अन्य संकाय के उमीदवार इंटरमीडिएट या 12वीं परीक्षा में 50 प्रतिशत अंकों एवं अंग्रेजी विषय में 50 प्रतिशत अंक सहित उत्तीर्ण होना चाहिए।

क्या होनी चाहिए उम्र

उम्मीदवार का जन्म 2 जुलाई 2005 से 2 जनवरी 2009 के बीच होना चाहिए। उम्मीदवार की ऊंचाई पुरुष के लिए 152 सेमी एवं महिला के लिए 152 सेमी होनी चाहिए। महिला आवेदक के लिए समानुपात में वजन ऊंचाई एवं आयु के समानुपात में, सामान्य श्रवण क्षमता, दृष्टि क्षमता एवं शारीरिक रूप से स्वस्थ होना चाहिए।

यहां कर सकते हैं संपर्क

उम्मीदवार को चयन के लिए कप्यूटर आधारित ऑनलाइन लिखित परीक्षा के बाद शारीरिक दक्षता परीक्षा एवं चिकित्सा परीक्षा में उत्तीर्ण करना होगा। उत्तीर्ण उम्मीदवार को 4 वर्ष के लिए चयन किया जाएगा। अग्निवीर वायु भर्ती के नियमानुसार वेतन एवं अन्य भत्ता देय होगा। साथ ही 4 वर्ष की सेवा के बाद उमीदवार को सेवा निधि पैकेज, जीवन बीमा कवरेज एवं अग्निवीर कौशल विकास प्रमाण पत्र का लाम दिया जाएगा। अधिक जानकारी वायुसेना के वेबसाइट या दूरभाष 07552861955 एवं जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र बालोद के दूरभाष 07749-299509 से प्राप्त कर सकते हैं।

Published on:
12 Jul 2025 01:17 pm
Also Read
View All

अगली खबर