
अग्निवीर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा शुरू (Photo source- Patrika)
Agniveer Bharti 2025: धमतरी जिला प्रशासन द्वारा नत्थूजी जगताप नगर पालिका निगम उमावि में अग्निवीर भर्ती की लिखित परीक्षा की तैयारी के लिए 10 दिवसीय विशेष प्रशिक्षण शिविर का मंगलवार को शुभारंभ हुआ। शिविर का उद्घाटन विद्यालय की प्राचार्य अन्नपूर्णा सिन्हा ने दीप प्रज्वलन कर किया।
प्रशिक्षण शिविर में धमतरी जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों से बड़ी संख्या में युवक-युवतियों ने भाग लिया है। प्रशिक्षण में गणित, रीजनिंग एवं सामान्य अध्ययन जैसे विषयों को भर्ती परीक्षा के निर्धारित सिलेबस के अनुसार पढ़ाया जाएगा। साथ ही, प्रतिभागियों की तैयारी को परखने के लिए नियमित मॉक टेस्ट भी आयोजित किए जाएंगे।
Agniveer Bharti 2025: प्रशिक्षण प्रतिदिन सुबह 10 से 12.30 बजे तक संचालित होगी। बताया गया कि प्रशिक्षण शिविर का उद्देश्य इच्छुक अभ्यर्थियों को आगामी अग्निवीर भर्ती परीक्षा के लिए सशक्त एवं सक्षम बनाना है। प्रशिक्षक के रूप में मनीष सिन्हा, चंद्र प्रकाश साहू, नवीन कुमार साहू उपस्थित थे। इस मौके पर अनिल नागवंशी, गिरीश गजपाल, विकास सिंह ठाकुर तथा नोडल अधिकारी जेपी देव भी उपस्थित थे।
Published on:
04 Jun 2025 01:07 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
