रायपुर

Amit Shah CG Visit: रायपुर पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, CM साय ने किया स्वागत

Amit Shah CG Visit: अमित शाह बीएसएफ कैंप में जवानों से संवाद भी करेंगे। इसके बाद वे दोपहर 3.30 बजे इरकभट्टी से रायपुर लौटेंगे और शाम 4.30 बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

less than 1 minute read
Jun 22, 2025
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का छत्तीसगढ़ दौरा (Photo source- Patrika)

Amit Shah CG Visit: रायपुर। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शनिवार 22 जून को दो दिवसीय दौरे पर रायपुर पहुंचे। रायपुर विमानतल पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, उपमुख्यमंत्री अरुण साव, विजय शर्मा, मुख्य सचिव अमिताभ जैन और डीजीपी अरुण देव गौतम ने उनका स्वागत किया।

Amit Shah CG Visit: पहला दिन (22 जून)

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अमित शाह दोपहर 1.45 बजे रायपुर पहुंचे और सीधे नवा रायपुर अटल नगर स्थित बंजारी सेक्टर-2 में नेशनल फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी (NFSU) के रायपुर परिसर के शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल हुए। इसके बाद वे दोपहर 2.50 बजे होटल मेफेयर रिसॉर्ट पहुंचे और 3.15 बजे से 4.15 बजे तक NFSU और CFSU के परिसरों के उद्घाटन व शिलान्यास कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।

शाम 4.20 बजे से 6.20 बजे तक छत्तीसगढ़ व पड़ोसी राज्यों के डीजीपी और एडीजीपी के साथ सुरक्षा संबंधी उच्च स्तरीय बैठक की। इसके बाद शाम 6.30 से 8.00 बजे तक वामपंथी उग्रवाद पर विशेष समीक्षा बैठक आयोजित हुई। शाह का रात्रि विश्राम होटल मेफेयर में निर्धारित किया गया है।

दूसरा दिन (23 जून)

Amit Shah CG Visit: अमित शाह सुबह 11.15 बजे बीएसएफ के हेलीकॉप्टर से नारायणपुर स्थित इरकभट्टी कैंप रवाना हुए। यहां वे अबूझमाड़ क्षेत्र के ग्रामीणों से संवाद, ग्राम भ्रमण और दोपहर का भोजन करेंगे। साथ ही, बीएसएफ कैंप में जवानों से संवाद भी करेंगे। इसके बाद वे दोपहर 3.30 बजे इरकभट्टी से रायपुर लौटेंगे और शाम 4.30 बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

Published on:
22 Jun 2025 02:31 pm
Also Read
View All

अगली खबर