7 जुलाई 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

अबूझमाड़ में 3 घंटे रहेंगे अमित शाह, घोटुल में ग्रामीणों से करेंगे संवाद

CG News: वे सरकार की योजनाओं से मिलने वाले लाभ, विशेष रूप से नियद नेल्लानार योजना के प्रभावों के संबंध में जानकारी लेंगे।

घोटुल में अबुझमाड़िया जनजाति से करेंगे संवाद अमित शाह (Photo source- Patrika)
घोटुल में अबुझमाड़िया जनजाति से करेंगे संवाद अमित शाह (Photo source- Patrika)

CG News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का सोमवार को नारायणपुर जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्र ईरकभट्टी का दौरा निर्धारित है, जहां वे करीब तीन घंटे का समय बिताएंगे। इस दौरान वे अबुझमाड़िया जनजाति के ग्रामीणों से सीधा संवाद कर नियद नेल्लानार योजनाऽ की जमीनी हकीकत जानेंगे और बच्चों को शैक्षणिक सामग्री वितरित करेंगे। इसके अतिरिक्त वे नक्सली लीडर बसवु राजू को मुठभेड़ में ढेर करने वाले जवानों से मुलाकात कर उनके साथ भोजन भी करेंगे।

CG News: सुरक्षा के व्यापक इंतजाम

गृहमंत्री के दौरे को लेकर जिला प्रशासन और सुरक्षा बलों ने कमर कस ली है। एनएसजी, बीएसएफ, जिला प्रशासन, कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगई और एसपी प्रभात कुमार ने सुरक्षा व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। ईरकभट्टी और आसपास का क्षेत्र छावनी में तब्दील हो चुका है, और हर आने-जाने वाले पर नजर रखी जा रही है। शाह का ईरकभट्टी आगमन दोपहर 12.15 बजे हेलीकॉप्टर से होगा, जहाँ से वे सीधे अपने निर्धारित कार्यक्रमों में शामिल होंगे।

यह भी पढ़ें: प्रशासन की फिजूलखर्ची… अबूझमाड़ में बना सिनेमा हॉल खंडहर में तब्दील, आंधी-तूफान में उड़ी छत

वीरों का समान: जवानों के साथ करेंगे भोजन

शाह ईरकभट्टी स्थित बीएसएफ कैप भी जाएंगे, जहाँ वे डीआरजी, एसटीएफ, बस्तर फाइटर और बीएसएफ के उन जवानों से मुलाकात करेंगे जिन्होंने कुयात नक्सली बसवु राजू को मुठभेड़ में मार गिराया। शाह जवानों का हौसला बढ़ाते हुए उनके साथ भोजन करेंगे और नक्सल विरोधी अभियानों की जानकारी भी लेंगे।

बच्चों को पुस्तक-कॉपी का वितरण

CG News: इसके बाद गृहमंत्री अबुझमाड़िया समुदाय के नवप्रवेशी बच्चों को पुस्तकें, कॉपी और पेन वितरित करेंगे। इस दौरान वे शिक्षा को लेकर सरकार की प्रतिबद्धता का संदेश भी देंगे। शाह सबसे पहले ईरकभट्टी स्थित घोटुल में स्थानीय अबुझमाड़िया ग्रामीणों से मुलाकात करेंगे। वे सरकार की योजनाओं से मिलने वाले लाभ, विशेष रूप से नियद नेल्लानार योजना के प्रभावों के संबंध में जानकारी लेंगे। ग्रामीणों की समस्याएं, आवश्यक सुविधाएं और उनके जीवन से जुड़े मुद्दों पर सीधा संवाद उनकी प्राथमिकता होगी।