7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रशासन की फिजूलखर्ची… अबूझमाड़ में बना सिनेमा हॉल खंडहर में तब्दील, आंधी-तूफान में उड़ी छत

CG News: बीते वर्ष तेज आंधी-तूफान के कारण हॉल की छत उड़ गई थी। लेकिन एक साल से अधिक समय बीतने के बाद भी छत की मरम्मत नहीं कराई गई।

2 min read
Google source verification
अबूझमाड़ के सोनपुर में बना सिनेमा हॉल खंडहर में तब्दील (Photo source- Patrika)

अबूझमाड़ के सोनपुर में बना सिनेमा हॉल खंडहर में तब्दील (Photo source- Patrika)

CG News: नारायणपुर जिला प्रशासन द्वारा ग्रामीण अंचलों को मुख्यधारा से जोड़ने के उद्देश्य से खनिज न्यास निधि मद के तहत अबूझमाड़ क्षेत्र में सिनेमा हॉल बनाए गए थे। इन सिनेमा हॉलों के माध्यम से न केवल ग्रामीणों को देश-दुनिया की गतिविधियों से अवगत कराने, बल्कि मनोरंजन का साधन उपलब्ध कराने की भी योजना थी।

CG News: सिनेमा हॉल आज गोदाम में तब्दील

हालांकि जमीनी स्तर पर यह योजना अब विफल होती दिखाई दे रही है। इसकी एक बानगी सोनपुर में देखने को मिलती है, जहाँ का सिनेमा हॉल अब खंडहर में तब्दील हो चुका है। बीते वर्ष तेज आंधी-तूफान के कारण हॉल की छत उड़ गई थी। लेकिन एक साल से अधिक समय बीतने के बाद भी छत की मरम्मत नहीं कराई गई। नतीजतन, यह भवन उपयोग के लायक नहीं बचा है।

इसी प्रकार आकाबेड़ा में बनाया गया सिनेमा हॉल आज गोदाम में तब्दील हो चुका है। जानकारी के अनुसार ठेकेदारों ने इस पर कब्जा कर लिया है और वहां मजदूरों को रखा जा रहा है एवं निर्माण सामग्री जैसे सीमेंट आदि का भंडारण किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: CG Film Suhaag: छत्तीसगढ़ी फिल्म सुहाग की कॉपी वायरल, सोशल मीडिया ग्रुप संचालकों के खिलाफ अपराध दर्ज

CG News: कोई सीधा लाभ नहीं मिल रहा

स्थानीय लोग और सामाजिक कार्यकर्ता इस बात को लेकर चिंतित हैं कि प्रशासन की यह महत्वाकांक्षी योजना रखरखाव और निगरानी के अभाव में फिजूलखर्ची में बदलती जा रही है। लाखों रुपए खर्च करने के बावजूद ग्रामीणों को इससे कोई सीधा लाभ नहीं मिल रहा है।

सोनपुर सिनेमा हॉल की छत आंधी-तूफान में उड़ चुकी है।

एक वर्ष से अधिक समय बीतने के बावजूद मरम्मत नहीं हुई।

आकाबेड़ा सिनेमा हॉल गोदाम में तब्दील

ठेकेदारों ने कब्जा कर मजदूरों को ठहराना व सीमेंट भंडारण शुरू किया।

नतीजा: सरकारी योजना दम तोड़ती नजर आ रही, फिजूलखर्ची साबित हो रही है।

CG News: मुख्य तथ्य

स्थान: सोनपुर एवं आकाबेड़ा, नारायणपुर जिला

योजना: खनिज न्यास निधि मद से दूरस्थ क्षेत्रों में सिनेमा हॉल निर्माण

उद्देश्य: ग्रामीणों को देश-दुनिया की गतिविधियों से जोड़ना व मनोरंजन उपलब्ध कराना