रायपुर

रायपुर निगम सभापति का मोबाइल हैक, शातिर ने परिचितों से मांगे 65 से 85 हजार रुपए उधार… मची खलबली

Raipur News: नगर निगम के सभापति सूर्यकांत राठौर का मोबाइल फोन हैकरों द्वारा हैक किए जाने का मामला मंगलवार को सामने आया। मोबाइल हैक कर हैकरों ने राठौर के परिचितों और रिश्तेदारों को मैसेज कर 65 से 85 हजार रुपए उधार मांगे।

2 min read
Dec 17, 2025
रायपुर निगम सभापति का मोबाइल हैक (फोटो सोर्स- पत्रिका)

CG News: नगर निगम के सभापति सूर्यकांत राठौर का मोबाइल फोन हैकरों द्वारा हैक किए जाने का मामला मंगलवार को सामने आया। मोबाइल हैक कर हैकरों ने राठौर के परिचितों और रिश्तेदारों को मैसेज कर 65 से 85 हजार रुपए उधार मांगे। इसकी जानकारी मिलने पर निगम सभापति तत्काल पुलिस के पास पहुंचे और बैंक खाते को लॉक कराया। साइबर सेल की मदद से चार घंटे में मोबाइल को रिकवर किया गया।

जानकारी के मुताबिक मंगलवार सुबह निगम सभापति के मोबाइल पर एक अंजान कॉल आया। मोबाइल की स्क्रीन पर ब्लू डॉट कूरियर सर्विस लिखा आया। कॉल करने वाले ने सभापति को कहा आपका पार्सल आया है। डिलीवरी करने वाले को आपका घर नहीं मिल रहा है।

ये भी पढ़ें

इस जिले में अवैध कारोबार पर रोक के दावे हुए फेल, रोज लग रहा 10 लाख का दांव… पुलिस की ‘खामोशी’ पर उठे सवाल

मैं आपको एक नंबर मैसेज कर रहा हूं, उस पर बात कर लीजिए। जब सभापति ने इस नंबर पर कॉल किया तो कॉल नहीं लगा। पांच मिनट के बाद हैकर ने दोबारा कॉल किया और उसने कहा डिलीवरी ब्वॉय परेशान हो रहा है। जब सभापति ने कॉल नहीं लगने की बात कही तो हैकर ने कहा जिस तरह नंबर मैसेज किया है उसी तरह स्टार और हैश लगाकर कॉल करें। जैसे ही सभापति ने हैकर द्वारा बताए गए तरीके से कॉल किया वैसे ही उनका मोबाइल हैक हो गया।

65 से 85 हजार रुपए उधार मांगे

मोबाइल हैक करने के बाद हैकर ने सूर्यकांत राठौर के परिचितों को मैसेज कर 65 से 85 हजार रुपए उधार मांगे। इसके बाद एक युवक ने सभापति के भतीजे से संपर्क कर इस घटना की जानकारी दी। इसके बाद यह बात निगम सभापति तक पहुंची। उन्होंने तत्काल मोबाइल हैक होने की सूचना सोशल मीडिया पर पोस्ट की। इसके साथ ही बैंक खातों को लॉक कराया। इसकी सूचना पुलिस के साइबर सेल को दी गई। साइबर सेल ने चार घंटे में मोबाइल रिकवर किया। बताया जाता है कि हैकर ने बिहार के एक अंजान युवक को भी मैसेज किया था, जिसकी भी शिकायत की गई है।

ये भी पढ़ें

Online fraud: रुपए डबल हो जाएंगे कहकर लोगों से ठग लिए 21 लाख, गिरोह का एक सदस्य बिहार से गिरफ्तार

Published on:
17 Dec 2025 09:38 am
Also Read
View All

अगली खबर