रायपुर

Baloda Bazar Violence: विधायक देवेंद्र यादव को बड़ा झटका! कोर्ट ने 7 दिनों के लिए भेजा जेल, बड़े प्रदर्शन की तैयारी में कांग्रेस…

Baloda Bazar Violence 2024: बलौदा बाजार हिंसा केस में कांग्रेस विधायक देवेन्द्र यादव की मुश्किलें बढ़ गई हैं। विधायक देवेंद्र यादव 7 दिन की न्यायिक रिमांड पर जेल भेजे गए हैं। भूपेश बघेल समेत अन्य नेताओं ने उनसे मुलाकात की। बता दें कि कांग्रेस बड़े प्रदर्शन की तैयारी में जुट गई है।

2 min read
Aug 21, 2024

Baloda Bazar Violence: बलौदाबाजार जिला मुख्यालय में 10 जून को हुई तोड़फोड़, हिंसा-आगजनी के प्रकरण में गिरफ्तार कर जेल भेजे गए भिलाई के विधायक देवेंद्र यादव की न्ययिक रिमांड को 7 दिन के लिए बढ़ा दिया गया है। इसकी अवधि समाप्त होने पर 27 जून को कोर्ट में पेश किया जाएगा। न्यायिक रिमांड की अवधि पूरी होने पर मंगलवार को रायपुर सेंट्रल जेल से वीडियो क्रांफेसिंग के जरिए बलौदाबाजार के सीजेएम अजय खाका की अदालत में सुनवाई हुई।

इस दौरान अभियोजन पक्ष ने अदालत में अपना तर्क प्रस्तुत करते हुए बताया कि इस समय प्रकरण की जांच चल रही है। बलौदाबाजार कलेक्ट्रेट में हुए घटनाक्रम में अब तक 179 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस ने मिले इनपुट के आधार पर देवेन्द्र यादव को कई बार समंस जारी कर पूछताछ और बयान लेने के लिए बुलवाया था। इसके बाद भी उपस्थिति दर्ज नहीं कराने पर पुलिस की टीम ने गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया था।

Baloda Bazar Violence: गिरफ्तारी के दौरान उनके समर्थको द्वारा हंगामा कर पुलिस का रास्ता रोकने और विवेचना को बाधित करने की कोशिश की गई। अदालत में पेश करने के बाद न्यायिक रिमांड पर जेल भेजने के दौरान भी प्रर्दशन और नारेबाजी कर रास्ता रोकने का प्रयास किया गया।

इस समय बलौदाबाजार में हुई घटना की जांच चल रही है। इसलिए न्यायिक रिमांड को बढ़ाने का अनुरोध किया। वहीं बचाव पक्ष के अधिवक्ता ने इसका विरोध करते हुए कहा कि उनके पक्षकार पूरे प्रकरण से कोई वास्ता नहीं है। इसके बाद भी जांच में सहयोग करने पर गिरफ्तार किया गया। अदालत ने दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद न्यायिक रिमांड को बढ़ा दिया।

जमानत के लिए नहीं लगाई याचिका

न्यायिक रिमांड की अवधि समाप्त होने पर कोर्ट में सुनवाई के दौरान देवेन्द्र यादव की ओर से जमानत आवेदन पेश किए जाने की आशंका जताई जा रही थी। लेकिन, उनकी ओर से कोई आवेदन पेश नहीं किया गया। बता दें कि बलौदाबाजार पुलिस ने 17 अगस्त को भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव को गिरफ्तार किया था। 17 अगस्त को देर रात 11 बजे तक चले न्यायालय में सुनवाई के बाद देवेन्द्र यादव को 19 अगस्त तक न्यायिक हिरासत में रायपुर सेंट्रल जेल भेजा गया था।

Baloda Bazar Violence: पूर्व सीएम, नेता प्रतिपक्ष व विधायकों ने जेल में की मुलाकात

कांग्रेस विधायक देवेन्द्र यादव से मंगलवार को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत सहित अन्य विधायकों ने मुलाकात की। मुलाकात के बाद पूर्व मुख्यमंत्री बघेल ने कहा, साय सरकार ने विधायक को धोखे से गिरफ्तार किया है। उन्हें जितने भी नोटिस मिले, वो सिर्फ गवाही देने के लिए थे। जेल में देवेंद्र यादव ने बताया कि उनको एफआईआर की कॉपी नहीं दी गई और न ही बताया गया कि किस अपराध में गिरफ्तारी हुई। वहीं कांग्रेस विधायक दल से पहले पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव भी विधायक यादव से मिलने के लिए रायपुर जेल पहुंचे थे, लेकिन उन्हें मुलाकात की अनुमति नहीं मिली।

राज्यपाल से भी मिलेगा कांग्रेस विधायक दल

Baloda Bazar Violence: इस मामले में कांग्रेस 24 अगस्त को प्रदेशव्यापी प्रदर्शन करने जा रही है। इसकी तैयारियों को कांग्रेस भवन में नेता प्रतिपक्ष डॉ. महंत की मौजूदगी में विधायक दल की बैठक हुई। इसमें आंदोलन की रणनीति पर विस्तार से चर्चा की गई। नेता प्रतिपक्ष ने बताया, इस अन्याय के खिलाफ धरना-प्रदर्शन करेंगे और आने वाले दिनों में राज्यपाल से मिलेंगे। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर जेल में 5 से ज्यादा लोगों को मिलने नहीं दिया गया।

Published on:
21 Aug 2024 07:35 am
Also Read
View All

अगली खबर