6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रायपुर

Devendra Yadav Arrested: MLA की गिरफ्तारी पर 21 को कांग्रेस का हल्ला-बोल, पूर्व CM ने कहा – सिर्फ बदले की भावना से…देखें Video

Devendra Yadav: बलौदा बाजार हिंसा मामले में कांग्रेस विधायक देवेन्द्र यादव की गिरफ्तारी पर सियासत तेज हो गई है। छत्तीसगढ़ पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर 20 अगस्त तक जेल भेज दिया है। पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि देवेन्द्र यादव की गिरफ्तारी बदला लेने के इरादे से की गई है। इसका करारा जवाब मिलेगा।

Google source verification

Devendra Yadav Arrested: छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार हिंसा मामले में कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी से सियासत गरमा गई है. प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा है कि ये सिर्फ बदले की भावना से कार्रवाई की गई है।

भूपेश बघेल ने कहा, देवेंद्र यादव पर 20 धाराएं लगाई गई हैं। घटना 10 जून की है, 68 दिन बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया है। उनके पास कोई सबूत नहीं है, सिर्फ बदले की भावना से ये गिरफ्तारी की गई है। समाज लगातार CBI जांच की मांग करता रहा लेकिन पुलिस और सरकार ने कोई कार्रवाई (Devendra Yadav Arrested) नहीं की। कलेक्ट्रेट में जो तोड़फोड़ और आगजनी हुई वह विष्णुदेव साय सरकार की नाकामी है, जिसे छुपाने के लिए ये गिरफ्तारी की गई।

Devendra Yadav Arrested: विरोध प्रदर्शन करेंगे

इस मामले में प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हम 21 अगस्त को जिला स्तर पर विरोध प्रदर्शन करेंगे और नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि इसकी तैयारी के लिए 20 अगस्त को नेता प्रतिपक्ष के कार्यालय में विधायक दल की बैठक रखी गई है।