रायपुर

CG News: घोटालेबाज अधिकारियों-भूमाफियाओं पर कसेगा शिकंजा, रायपुर समेत 11 जिलों में भ्रष्टाचार की जांच करेगी EOW

Bharatmala Project Scam: छत्तीसगढ़ के एक छोटे से ब्लॉक से उजागर हुए भारतमाला सड़क परियोजना मुआवजा घोटाले की जांच अब इससे जुड़े राजधानी समेत 11 जिलों में शुरू की जा रही है।

2 min read
Apr 10, 2025

Bharatmala Project Scam: भारतमाला प्रोजेक्ट में हुए घोटालों की जांच तेज हो गई है। राजधानी रायपुर समेत कुल 11 जिलों में जांच शुरू की जाएगी। राजस्व विभाग के सचिव अविनाश चंपावत ने सभी संबंधित जिलों के कलेक्टरों को जांच कर रिपोर्ट जमा करने को कहा है।

Bharatmala Project Scam: घोटलेबाजों पर शिकंजा कसने की तैयारी

जानकारी के अनुसार, रायपुर, दुर्ग, धमतरी, कांकेर, कोंडागांव, कोरबा, रायगढ़, जशपुर, राजनांदगांव, बिलासपुर और जांजगीर-चांपा जिलों में जांच की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। इससे पहले कुछ जिलों में हुई प्रारंभिक जांच की रिपोर्ट अब आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा (ईओडब्ल्यू) ने मांगी है। जिसके बाद अब घोटलेबाज अधिकारियों-भूमाफियाओं पर शिकंजा कसने की तैयारी है।

220 करोड़ के भ्रष्टाचार के आसार

शुरुआती जांच में यह सामने आया था कि कुछ सरकारी अधिकारियों, भू-माफियाओं और प्रभावशाली लोगों ने मिलीभगत कर फर्जी तरीके से लगभग 43 करोड़ रुपए की मुआवजा राशि हासिल कर ली। लेकिन विस्तृत जांच में यह आंकड़ा 220 करोड़ रुपए से ज्यादा तक पहुंच गया है।

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से सीबीआई जांच की मांग

Bharatmala Project Scam: अब तक 164 करोड़ रुपए के संदिग्ध लेन-देन का रेकॉर्ड भी जांच एजेंसी को मिल चुका है। मामले की गंभीरता को देखते हुए नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने 6 मार्च को प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) और केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखकर सीबीआई जांच की मांग की है।

Updated on:
10 Apr 2025 03:12 pm
Published on:
10 Apr 2025 07:34 am
Also Read
View All

अगली खबर