
CG Politics: छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत ने अंबिकापुर में सियासी बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि कांग्रेस अगला विधानसभा चुनाव टीएस सिंहदेव के नेतृत्व में लड़ेगी। उन्होंने कहा कि पिछले चुनाव में हम एक नहीं थे, इस वजह से चुनाव हारे, अब हम एक हैं और अगले चुनाव में हम कांग्रेस की सरकार बनाएंगे।
चरणदास महंत के बयान के दौरान मंच पर पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव भी मौजूद थे। अंबिकापुर नगर निगम चुनाव को लेकर कांग्रेस व भाजपा अपने-अपने पक्ष में जनता को करने जुटी हुई है। मंगलवार को महंत मेयर चुनाव को लेकर अंबिकापुर के घड़ी चौक पर कांग्रेस द्वारा आयोजित आमसभा के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव टीएस सिंह देव के नेतृत्व में लड़ने की बात कही है।
CG Politics: महंत ने कहा कि हमेशा जो कुछ भी हुआ है, सरगुजा व बस्तर के नेतृत्व में हुआ है। आगामी चुनाव हम टीएस सिंहदेव के नेतृत्व में लड़ेगे। हम सब साथ रहेंगे। टीएस सिंहदेव को सीएम बनाए जाने के सवाल पर कहा कि हम सामूहिक नेतृत्व में चुनाव लड़ेगे। बाबा के नेतृत्व में चुनाव लड़ेगे तो जीतेंगे भी और कांग्रेस की सरकार भी बनाएंगे।
Updated on:
05 Feb 2025 02:40 pm
Published on:
05 Feb 2025 09:17 am
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
