5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Politics: कांग्रेस का सियासी दांव! नेता प्रतिपक्ष महंत ने कहा- टीएस सिंहदेव के नेतृत्व में लड़ेंगे अगला चुनाव…

CG Politics: सीनियर कांग्रेस नेता चरणदास महंत ने टीएस सिंहदेव को लेकर बड़ा बयान दिया है। चरणदास महंत ने कहा कि अगले विधानसभा चुनाव टीएस सिंहदेव के नेतृत्व में होंगे।

less than 1 minute read
Google source verification
CG Politics: कांग्रेस का सियासी दांव! नेता प्रतिपक्ष महंत ने कहा टीएस सिंहदेव के नेतृत्व में लड़ेगे अगला चुनाव...

CG Politics: छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत ने अंबिकापुर में सियासी बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि कांग्रेस अगला विधानसभा चुनाव टीएस सिंहदेव के नेतृत्व में लड़ेगी। उन्होंने कहा कि पिछले चुनाव में हम एक नहीं थे, इस वजह से चुनाव हारे, अब हम एक हैं और अगले चुनाव में हम कांग्रेस की सरकार बनाएंगे।

CG Politics: चरणदास महंत का बयान

चरणदास महंत के बयान के दौरान मंच पर पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव भी मौजूद थे। अंबिकापुर नगर निगम चुनाव को लेकर कांग्रेस व भाजपा अपने-अपने पक्ष में जनता को करने जुटी हुई है। मंगलवार को महंत मेयर चुनाव को लेकर अंबिकापुर के घड़ी चौक पर कांग्रेस द्वारा आयोजित आमसभा के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव टीएस सिंह देव के नेतृत्व में लड़ने की बात कही है।

यह भी पढ़ें: CG Politics: कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री का बड़ा बयान, बोले – NDA में फूट, जल्द होगा मध्यावधि चुनाव

नेता प्रतिपक्ष ने कही ये बातें

CG Politics: महंत ने कहा कि हमेशा जो कुछ भी हुआ है, सरगुजा व बस्तर के नेतृत्व में हुआ है। आगामी चुनाव हम टीएस सिंहदेव के नेतृत्व में लड़ेगे। हम सब साथ रहेंगे। टीएस सिंहदेव को सीएम बनाए जाने के सवाल पर कहा कि हम सामूहिक नेतृत्व में चुनाव लड़ेगे। बाबा के नेतृत्व में चुनाव लड़ेगे तो जीतेंगे भी और कांग्रेस की सरकार भी बनाएंगे।