CG By Election: महापौर के रूप में और सांसद के रूप में कई काम किया है। दर्जनों काम मैं आपको गिनवा सकता हूँ। लेकिन मैंने कभी अहसान नही जताया है। जनता ने मुझ पर विश्वास किया है।
CG By Election: रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर आज सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो गई है। इस सीट पर कांग्रेस-बीजेपी के बीच सीधा मुकाबला है। युवा नेता आकाश शर्मा कांग्रेस प्रत्याशी हैं, वहीं रायपुर से सांसद रहे सुनील सोनी बीजेपी के प्रत्याशी है।
इस बीच रायपुर दक्षिण विधानसभा भाजपाप्रत्याशी सुनील सोनी ने कहा मैंने आज मतदान किया है और आप सब भी मतदान करें। ये लोकतंत्र का उत्सव है, सभी भाई बहनों से यही निवेदन करूंगा कि इस उत्सव में भाग ले आपका एक-एक वोट कीमती है। मैंने महापौर के रूप में और सांसद के रूप में कई काम किया है। दर्जनों काम मैं आपको गिनवा सकता हूँ। लेकिन मैंने कभी अहसान नही जताया है। जनता ने मुझ पर विश्वास किया है।