रायपुर

CG By Election: भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी ने कहा – महापौर और सांसद के रूप में मैंने दर्जनों काम किया, लेकिन अहसान नहीं जताया

CG By Election: महापौर के रूप में और सांसद के रूप में कई काम किया है। दर्जनों काम मैं आपको गिनवा सकता हूँ। लेकिन मैंने कभी अहसान नही जताया है। जनता ने मुझ पर विश्वास किया है।

less than 1 minute read
Nov 13, 2024
CG By Election

CG By Election: रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर आज सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो गई है। इस सीट पर कांग्रेस-बीजेपी के बीच सीधा मुकाबला है। युवा नेता आकाश शर्मा कांग्रेस प्रत्याशी हैं, वहीं रायपुर से सांसद रहे सुनील सोनी बीजेपी के प्रत्याशी है।

इस बीच रायपुर दक्षिण विधानसभा भाजपाप्रत्याशी सुनील सोनी ने कहा मैंने आज मतदान किया है और आप सब भी मतदान करें। ये लोकतंत्र का उत्सव है, सभी भाई बहनों से यही निवेदन करूंगा कि इस उत्सव में भाग ले आपका एक-एक वोट कीमती है। मैंने महापौर के रूप में और सांसद के रूप में कई काम किया है। दर्जनों काम मैं आपको गिनवा सकता हूँ। लेकिन मैंने कभी अहसान नही जताया है। जनता ने मुझ पर विश्वास किया है।

Updated on:
03 Dec 2024 01:59 pm
Published on:
13 Nov 2024 01:12 pm
Also Read
View All

अगली खबर