रायपुर

सिर्फ घर नहीं… हरियाली भी देंगे! VIP सिटी सड्डू में बिल्डर्स का पौधरोपण अभियान

Patrika Harit Pradesh: देशभर में चल रहे पत्रिका अखबार के हरित प्रदेश अभियान के साथ संस्था, संगठनों के अलावा अब बिल्डर्स ग्रुप भी जुड़ते जा रहे हैं।

less than 1 minute read
Jul 28, 2025
VIP सिटी सड्डू में बिल्डर्स का पौधरोपण अभियान(photo-patrika)

Patrika Harit Pradesh: देशभर में चल रहे पत्रिका अखबार के हरित प्रदेश अभियान के साथ संस्था, संगठनों के अलावा अब बिल्डर्स ग्रुप भी जुड़ते जा रहे हैं। रविवार को इस अभियान के तहत पत्रिका के साथ सड्डू के बड़े प्रोजेक्ट वीआईपी सिटी में पौधारोपण कार्यक्रम किया गया। करीब साढ़े तीन सौ एकड़ में फैला वीआईपी सिटी यहां सबसे पहले आने वाला बड़ा प्रोजेक्ट है।

ये भी पढ़ें

Patrika Harit Pradesh: पौधरोपण के साथ पौधों का वितरण भी, समाज सेवा, पर्यावरण संरक्षण का दिखा अनूठा संगम

Patrika Harit Pradesh: पत्रिका के साथ बिल्डर्स की अनोखी पहल

वीआईपी सिटी सड्डू में रविवार को वहां के निवासियों, बच्चों की वीआईपी सेना व आरसीपी इंफ्रा टेक प्रा.लि. के स्टॉफ ने पत्रिका की टीम के साथ पौधे रोपे। इस दौरान एमडी राकेश पांडे, युवा उद्यमी अक्षय पांडे, के साथ अर्पण साह, पूरणचंद्र साह, आशीष शर्मा, भेजराज साहू, राजेश टंडन, राजू राय आदि मौजूद रहे।

इनके साथ वीआईपी सेना में प्रवीण गुप्ता, हर्षु गुप्ता, डीएन पांडे, अर्जुन तिवारी, के.के. द्ववेदी, शिवम सिंह, हिमांशु बिस्वास, इक्षत अभिराज, गौरव और अजय अग्रवाल ने मिलकर उत्साह से फलदार पौधे लगाए।

बिल्डर्स ने किया पौधरोपण

पत्रिका अखबार की ओर से इस अभियान को लगातार अलग-अलग स्थानों पर विभिन्न वर्गों के साथ मिलकर चलाया जा रहा है। पत्रिका के अभियान के साथ वीआईपी सिटी, क्लासिक ग्रुप, इन-आइकॉन, एसएबी इंफ्रा, पृथ्वी बिल्डकॉन सपोर्ट ग्रुप भी शामिल हैं।

वीआईपीसिटी एमडी राकेश पांडे ने कहा की वीआईपी सिटी में पत्रिका टीम व कॉलोनीवासियों के साथ हमने फलदार पौधे लगाए। हमारा उ्द्देश्य ग्रीन सोसायटी के साथ शहरवासियों को पौधे लगाने के साथ पर्यावरण के कार्यों में आगे आने का संदेश देना भी है। पत्रिका के साथ भविष्य में भी मिलकर सामाजिक कार्यक्रम किए जाते रहेंगे।

Published on:
28 Jul 2025 03:01 pm
Also Read
View All

अगली खबर