रायपुर

CBSE 12th Result: छत्तीसगढ़ में बेटियों ने मारी बाजी, 12वीं बोर्ड में 84.67% छात्राएं पास, ऐसा रहा रिजल्ट

CBSE 12th Result: छत्तीसगढ़ की बेटियों ने एक बार फिर बाजी मारी है। सीबीएसई 12वीं बोर्ड के परिणाम में बेटियों का रिजल्ट 84.67% रहा, जो बेटों की तुलना में 5 प्रतिशत ज्यादा है। देखिए परिणाम..

less than 1 minute read
May 13, 2025
प्रतिकात्मक फोटो

CBSE 12th Result: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने आज 12वीं बोर्ड के परिणाम जारी कर दिए। इसमें छत्तीसगढ़ के बच्चों ने अच्छा परफॉर्म किया है। खासकर लड़कियां एक बार बेटों से आगे निकल गई। छत्तीसगढ़ का रिजल्ट 82.17% रहा। इनमें बेटियों का रिजल्ट 84.67% रहा, जो बेटों की तुलना में 5 प्रतिशत ज्यादा है।

CBSE 12th Result: 79.92% रहा लड़कों का परिणाम

प्रदेश के बेटों का परिणाम 79.92% रहा। बता दें कि इस बार 12वीं की परीक्षा के लिए कुल 31,911 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था। इनमें से 31,711 स्टूडेंट्स ने एग्जाम में हिस्सा लिया। इनमें 16,696 लड़के और 15,015 लड़कियां शामिल थीं। वहीं आज केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने परिणाम जारी कर दिया।

ऐसा रहा रिजल्ट

परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने बताया कि सीबीएसई की 12वीं की परीक्षा में लड़कियों ने लड़कों से 5 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए हैं। 88.39 प्रतिशत छात्र 12वीं की बोर्ड परीक्षा में पास हुए हैं, जो पिछले वर्ष के पास प्रतिशत से थोड़े ज्यादा हैं। बता दें कि परीक्षा पास करने के लिए छात्रों को थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों पेपर में कम से कम 33 प्रतिशत अंक लाने होते हैं। एक या दो अंक कम होने पर ग्रेस मार्क्स दिए जा सकते हैं।

1.15 लाख से अधिक छात्रों ने लाए 90 प्रतिशत से अधिक अंक

सीबीएसई परीक्षा में 1.15 लाख से अधिक छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। जबकि 24,000 से अधिक उम्मीदवारों ने 95 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 88.39 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए हैं, जो कि पिछले वर्ष के उत्तीर्ण प्रतिशत से मामूली वृद्धि है। 1.29 लाख से अधिक अभ्यर्थियों को कंपार्टमेंट परीक्षा देनी होगी।

Updated on:
13 May 2025 12:56 pm
Published on:
13 May 2025 12:55 pm
Also Read
View All

अगली खबर