रायपुर

CG Assembly Budget Session 2025: 24 फरवरी से छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र शुरू, होंगी 17 बैठकें…

CG Assembly Budget Session 2025: छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र (पंचम सत्र) 24 फरवरी से शुरू होकर 21 मार्च तक चलेगा। सत्र के दौरान कुल 17 बैठकें होंगी।

less than 1 minute read
Jan 24, 2025

CG Assembly Budget Session 2025: छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र 24 फरवरी से शुरू होने वाला है। विधानसभा सचिवालय ने इस बजट सत्र की अधिसूचना जारी कर दी है, जिसमें कुल 17 बैठकें होंगी। यह सत्र 24 फरवरी शुरू होकर 21 मार्च तक चलेगी। बता दें कि इस सत्र के दौरान राज्य सरकार वर्ष 2025-26 का बजट पेश करेगी, जिसे तैयार करने की प्रक्रिया कई महीनों से चल रही है और अब यह अंतिम चरण में है।

CG Assembly Budget Session 2025: हालांकि निकाय और पंचायत चुनाव के चलते आचार संहिता 24 फरवरी तक लागू है। ऐसे में कयास लगाया जा रहा है कि बजट सत्र की तारीख में बदलाव संभव है। आपको बताते चलें कि इस कार्यकाल का दूसरा बजट वित्त मंत्री ओपी चौधरी पेश करेंगे। वहीं माना जा रहा है कि इस बार 1 लाख करोड़ से अधिक का बजट हो सकता है।

Updated on:
24 Jan 2025 05:12 pm
Published on:
24 Jan 2025 05:02 pm
Also Read
View All

अगली खबर