CG Board 2024: रायपुर शहर में रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में मेरिट में स्थान प्राप्त करने वाले मेधावी छात्र-छात्रों को 51 हजार रुपए नकद राशि प्रदान की जाएगी।
CG Board 2024: छत्तीसगढ़ के रायपुर शहर में रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में मेरिट में स्थान प्राप्त करने वाले मेधावी छात्र-छात्रों को 51 हजार रुपए नकद राशि प्रदान की जाएगी। यह घोषणा बुधवार को रायपुर उत्तर विधानसभा के विधायक पुरंदर मिश्रा ने प्राचार्यों की बैठक में की।
CG Board 2024: बता दें कि 23 अक्टूबर को शहीद स्मारक शासकीय इंग्लिश मीडियम उत्कृष्ट विद्यालय में प्राचार्यों की बैठक आयोजित की गई, जिसमें 75 प्राचार्य और विधायक पुरंदर मिश्रा, जिला शिक्षा अधिकारी विजय खंडेलवाल और बीईओ उपस्थित रहे। इसमें विधायक ने छात्रों को प्रोत्साहित करने नकद राशि की घोषणा के अलावा स्कूलों में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने के लिए प्राचार्यों को निर्देशित किया।
CG Board 2024: साथ ही क्षेत्र और यहां स्कूलों के विकास के लिए हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। उन्होंने प्राचार्यों को विद्यार्थियों के लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया।