रायपुर

CG Board Exam 2024: 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा की डेट जारी, इस दिन से शुरू होंगे एग्जाम….कम रैंक वालों को मिलेगा दूसरा मौका

Chhattisgarh Board Exams: छत्तीसगढ़ में बोर्ड के एग्जाम में फेल हुए छात्रों के लिए पास होने का सुनहरा मौका है। बता दें कि दूसरी बार आयोजित की जाने वाली बोर्ड परीक्षा की डेट जारी हो गई है।

2 min read
Jul 13, 2024

CG Board 10th 12th Exam 2024: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (माशिमं) द्वितीय मुख्य परीक्षा 23 जुलाई से आयोजित करने जा रहा है। इसके लिए प्रदेशभर में 225 के आसपास परीक्षा केंद्र बनाए जा रहे हैं। माशिमं से मिली जानकारी के अनुसार ब्लॉक स्तर पर परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जिन ब्लॉक में 200 विद्यार्थियों ने ही फार्म भरे हैं, ऐसे ब्लॉकों में एक ही परीक्षा केंद्र बनाया जाएगा।

10वीं और 12वीं की द्वितीय मुख्य परीक्षा का टाइम टेबल माशिमं ने जारी कर दिया है। 10वीं की द्वितीय मुख्य परीक्षा 24 जुलाई से शुरू होगी और 8 अगस्त तक चलेगी। वहीं, 12वीं की परीक्षा 23 जुलाई (CG 10th 12th Board Exam ) से शुरू होगी और 12 अगस्त को अंतिम पेपर होगा। दोनों कक्षाओं की परीक्षाएं सुबह की पारी में सुबह 9 से 12.15 बजेे तक चलेंगी।

10वीं और 12वीं द्वितीय मुख्य परीक्षा के लिए प्रदेशभर के 83484 विद्यार्थियों ने फार्म भरे हैं। इसके पूरक, फेल और प्रथम बोर्ड परीक्षा परिणाम से असंतुष्ट छात्र-छात्राएं शामिल हैं। 10वीं के 45816 विद्यार्थियों ने और 12वीं की द्वितीय मुख्य परीक्षा के लिए 37588 छात्र-छात्राओं ने फार्म भरे हैं। उल्लेखनीय है कि द्वितीय मुख्य परीक्षा के लिए 2 जुलाई तक फार्म मंगाए गए थे।

CG Board: सभी विद्यार्थियों के लिए अवसर

द्वितीय मुख्य परीक्षा के लिए 10वीं और 12वीं बोर्ड परिणाम से सभी असंतुष्ट उत्तीर्ण, अनुत्तीर्ण और पूरक वाले विद्यार्थी ने आवेदन किया है। यह परीक्षा भी पूरी तरह से 10वीं और 12वीं प्रथम मुख्य बोर्ड परीक्षा की तरह से आयोजित की जाएगी। 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम से असंतुष्ट (CG 10th 12th Board Exam ) परीक्षार्थी एक, दो विषय अथवा सभी विषयों की परीक्षा में दोबारा बैठ सकेगा। परिणाम भी द्वितीय मुख्य परीक्षा में बैठने वालों लिए दोबारा जारी किया जाएगा।

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल - कक्षा 10 और 12 बोर्ड परीक्षा 2024 के परिणामों के लिए डेटा चार्ट यहां दिया गया है। बाईं ओर का बार चार्ट कक्षा 10 और कक्षा 12 दोनों परीक्षाओं में कुल छात्रों की संख्या, उत्तीर्ण छात्रों की संख्या और अनुत्तीर्ण छात्रों की संख्या प्रदर्शित करता है। दाईं ओर का पाई चार्ट कक्षा 10 और कक्षा 12 दोनों परीक्षाओं के लिए उत्तीर्ण प्रतिशत दर्शाता है, जिसमें दोनों का उत्तीर्ण प्रतिशत 90% है।

Published on:
13 Jul 2024 11:34 am
Also Read
View All

अगली खबर