रायपुर

CG Budget Session: विधानसभा का बजट सत्र शुरू, राज्यपाल ने कहा- 24 घंटे दुकानें खुलने से बढ़ेंगे रोजगार के अवसर, भूपेश ने बोला हमला

CG Budget Session: सत्र के पहले दिन ही राज्यपाल का अभिभाषण चला। इस दौरान कहा कि छत्तीसगढ़ में 24 घंटे सातों दिन दुकानें खुल सकेंगी। इससे न सिर्फ व्यवसाय बढ़ेगा बल्कि रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे..

2 min read
Feb 24, 2025

CG Budget Session: छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र की शुरुआत हो गई है। 21 मार्च तक चलने वाले इस सत्र में कुल 17 बैठकें होंगी। सत्र के पहले दिन ही राज्यपाल का अभिभाषण चला। इस दौरान कहा कि छत्तीसगढ़ में 24 घंटे सातों दिन दुकानें खुल सकेंगी। इससे न सिर्फ व्यवसाय बढ़ेगा बल्कि रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे। इसके बाद वित्त मंत्री ओपी चौधरी अनुपूरक बजट कब प्रस्ताव सदन में रखेंगे, इस पर चर्चा करेंगे। इसके बाद सभी विधायक मंत्री नया रायपुर में बन रहे विधानसभा की नई बिल्डिंग का दौरा करने जाएंगे।

राज्यपाल के अभिभाषण के बाद पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने चुटकी लेते हुए कहा कि ट्रेनें बंद है, गरीबों को अब तक 10,000 नहीं मिले। इसके अलावा कई अलग-अलग विषयों को लेकर प्रदेश सरकार पर हमला बोला।

CG Budget Session: कार्य मंत्रणा समिति की हुई बैठक

बजट सत्र की शुरुआत से पहले कार्य मंत्रणा समिति की बैठक हुई। सीएम साय ने कहा, आज विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह जी की अध्यक्षता में विधानसभा के समिति कक्ष में आयोजित कार्य मंत्रणा समिति की बैठक में शामिल हुआ। बैठक में उपमुख्यमंत्री अरुण साव, संसदीय कार्य मंत्री केदार कश्यप, नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत सहित मंत्रणा समिति के सदस्यगण उपस्थित रहे।

ऐसे चलेगा बजट सत्र

बता दें कि 3 मार्च को मुख्य बजट के बाद 4 और 5 मार्च को वित्तीय वर्ष 2025-26 के आय-व्यय पर सामान्य चर्चा होगी। इसके बाद 6 से 19 मार्च तक विभागवार अनुदान मांगों पर चर्चा होगी। उन्होंने बताया कि नियम 139 के तहत अधीन अविलंबनीय लोक महत्व के विषय पर चर्चा के लिए एक सूचना और अशासकीय संकल्प की कुल 18 सूचनाएं मिली हैं। विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि नवा रायपुर में नए विधानसभा का निर्माण हो रहा है। सभी विधायकों को वहां का दौरा भी कराया जाएगा।

विधानसभा को डिजिटल बनाने की तैयारी

विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि सभी विधानसभा सदस्यों का आईआईएम के जरिए दो दिवसीय प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके बाद जरूरत के मुताबिक विधायकों की टीम बनाकर प्रशिक्षण के लिए लंदन और सिंगापुर ले जाने पर भी विचार चल रहा है। उन्होंने कहा, विधानसभा को पूर्णत: डिजिटलाइजेशन करने की तैयारी है।

Updated on:
24 Feb 2025 02:49 pm
Published on:
24 Feb 2025 12:09 pm
Also Read
View All
CG News: छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल ने रचा आवास क्षेत्र में नया कीर्तिमान,एक वर्ष में 1022 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्तियों का विक्रय

CG Tourism: नए साल पर घूमने के लिए बेस्ट पिकनिक स्पॉट, यहाँ बनेगी यादगार शुरुआत, देखें पूरी लिस्ट

कर्तव्य पथ पर दिखेगा जनजातीय वीर नायकों को समर्पित देश का पहला डिजिटल संग्रहालय, गणतंत्र दिवस के लिए छत्तीसगढ़ की झांकी का चयन

बड़ी नियुक्ति: छत्तीसगढ़ के IPS जितेंद्र शुक्ला बने NSG में ग्रुप कमांडर, गृह मंत्रालय ने तत्काल रिलीव करने भेजा पत्र

Road Accident: नवा रायपुर में दर्दनाक हादसा, जीजा-साले को बस ने रौंदा, परिजनों में पसरा मातम

अगली खबर