Raipur Child Artist: इनमें से कोई पहली बार कैमरा फेस कर रहा है तो किसी की मूवी ब्लॉकबस्टर हो गई। पहला नाम है दर्शन जैन..
CG Child Artist: ताबीर हुसैन. कहा जाता है कि पूत के पांव तो पालने में दिख जाते हैं। आज ऐसे ही तीन चाइल्ड आर्टिस्ट से मिलवाने जा रहे हैं जिनकी पहचान उनके अभिनय से होती है। इनमें से कोई पहली बार कैमरा फेस कर रहा है तो किसी की मूवी ब्लॉकबस्टर हो गई। पहला नाम है दर्शन जैन। इन्होंने 7 सीजी मूवी और दो वेबसीरीज कर ली है। कुछ शॉर्ट मूवीज में भी काम किया है। दूसरे नंबर पर हैं अमूल्यनिधि मिश्रा। इनकी शुरुआत मोर छैयां भुइयां-2 से हुई। तीसरे क्रम पर है नायरा। इनकी फिल्म अभी रिलीज नहीं हुई है। हमने तीनों से बात की और जाना कि अभिनय में उनका आगमन कैसे हुआ।
14 वर्षीय दर्शन दर्शन जैन ने बताया, मैंने कभी सोचा तो नहीं था कि फिल्मों में अभिनय करूंगा, इसे आप संयोग ही मानिए। ( CG Child Artist ) मैं समर कैम्प में था, तब मुझे पवन गुप्ता सर ने देखा और अपनी फिल्म अतरंगी के लिए ऑफर किया। हालांकि यह फिल्म लेट से रिलीज हुई और तब तक आईलवयू-2 में आ गई।
इस तरह मेरी पहली मूवी आईलवयू-2 कहलाई। मैंने तिग्मांशु धुलिया निर्देशित वेबसीरीज द ग्रेट इंडियन मर्डर में आशुतोष राणा के बेटे का रोल किया था। ( Raipur Child Artist ) स्वरा भास्कर की वेबसीरीज मिसेज फलानी में स्वरा के बेटे का रोल किया है। जो अभी रिलीज नहीं हुई है। इसी तरह हिंदी फिल्म द डाइवोर्स में भी काम किया जो रिलीज होगी। एमसीबी-2 में भी मैंने काम किया।
9 साल की नायरा को पहला मौका मिला है। वे लगन फिल्म में लीड एक्ट्रेस के बचपन के रोल में नजर आएंगी। बता दें कि नायरा का नाम पिछले साल प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए भी भेजा जा चुका है।
अमूल्य के दादा क्षमानिधि मिश्रा अभिनेता और निर्देशक थे। वे चाहते थे कि पोता भी उनके नक्शे कदम पर चले। आखिरकर वह पल आ ही गया। अमूल्य कहते हैं, मेरे अभिनय की विधा में दादाजी का आशीर्वाद है। वे अक्सर मुझे अभिनय के बारे में बताया करते थे, उनकी सीख आज काम आई। अमूल्य ने बताया कि एमसीबी की शूटिंग शुरू होने के ठीक एक दिन पहले मेरा रोल फाइनल हुआ था।