रायपुर

CG Coal News: कोयला कारोबारियों में मचा हड़कंप… बाबा सिद्धीकी की हत्या में लॉरेंस गैंग की एंट्री से राजधानी में बढ़ी परेशानी

CG Coal News: मुंबई में एनसीपी के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या में लॉरेंस बिश्नाेई गैंग का नाम आने के बाद छत्तीसगढ़ के कोयला कारोबारियों में हड़कंप मचा है।

2 min read
Oct 14, 2024

CG Coal News; मुंबई में एनसीपी के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या में लॉरेंस बिश्नाेई गैंग का नाम आने के बाद छत्तीसगढ़ के कोयला कारोबारियों में हड़कंप मचा है। दरअसल लॉरेंस से जुड़े झारखंड के गैंगस्टर अमन साव ने जुलाई में तेलीबांधा इलाके में कोयला और कंस्ट्रक्शन कारोबारी के ऑफिस में फायरिंग करवाई थी। एक ही गैंग होने के कारण कारोबारी चिंतित हो गए हैं।

CG Coal News: दूसरी ओर रविवार को रायपुर क्राइम ब्रांच की टीम झारखंड के गिरीडीह पहुंची है। सूत्रों के मुताबिक गैंगस्टर अमन साव को गिरफ्तार किया गया है और प्रोडक्शन वारंट में रायपुर लाया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि अमन ने ही पीआरए कंस्ट्रक्शन के संचालक के ऑफिस में फायरिंग कराई थी। इसके अलावा शंकरनगर में भी एक अन्य कारोबारी के ऑफिस में हमला करवा चुका है। इसके अलावा एक कोयला कारोबारी के सीए के फ्लैट में फायरिंग के पीछे भी इसी गैंग का हाथ होना माना जा रहा है।

CG Coal News: शूटर हो चुके हैं गिरफ्तार

तेलीबांधा पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम इस मामले में गैंग के दो शूटरों सहित दर्जन भर से अधिक आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। गैंगस्टर अमन के खिलाफ भी अपराध दर्ज किया गया है। उसी मामले में उसकी गिरफ्तारी की गई है। अमन झारखंड के जेल में बंद है। पिछले कुछ माह से उसे अलग-अलग जेल में शिफ्ट किया जा रहा था। इस कारण उसे प्रोडक्शन वारंट पर नहीं लाया जा सका था। अमन भी लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ा है।

लॉरेंस का बड़ा गिरोह

पिछले एक दशक में लॉरेंस दिल्ली, हरियाणा, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, राजस्थान, बिहार, बंगाल, उत्तराखंड, महाराष्ट्र, झारखंड व गुजरात के अलावा कनाडा, यूएसए, अजरबैजान, पुर्तगाल, यूएई व रशिया में अपना गिरोह फैला चुका है। बताया जाता है कि कनाडा, पंजाब व दिल्ली का काम लॉरेंस व गोल्डी संभालते हैं।

राजस्थान, मध्यप्रदेश व यूएसए में लॉरेंस और राजस्थान के गैंगस्टर रोहित गोदारा और पुर्तगाल, यूएई, दिल्ली-एनसीआर, महाराष्ट्र, बिहार, बंगाल में लॉरेंस का भाई अनमोल बिश्नोई सक्रिय है। हरियाणा व उत्तराखंड में उसी के गैंग के काला जठेड़ी एक्टीव है। झारखंड में अमन सक्रिय है। सभी हर मामले की रिपोर्टिंग लॉरेंस से करते हैं।

Updated on:
14 Oct 2024 08:28 am
Published on:
14 Oct 2024 08:27 am
Also Read
View All

अगली खबर