रायपुर

निलंबित IAS रानू साहू, समीर, सौम्या समेत 6 आरोपी जेल से रिहा, छत्तीसगढ़ से रहेंगे बाहर

CG Coal Scam: निलंबित आईएएस रानू साहू, समीर, सौम्या चौरसिया समेत 6 आरोपी को जेल से रिहाई मिल गई है। सुप्रीम कोर्ट से सर्शत जमानत मिलने के बाद सभी को राहत मिली है..

less than 1 minute read
May 31, 2025
निलंबित आईएएस रानू साहू और सौम्या चौरसिया की फाइल फोटो (Photo - Patrika )

CG Coal Scam: डीएमएफ और कोल स्कैम में निलंबित आईएएस रानू साहू, समीर विश्नोई, राज्य सेवा की सौम्या चौरसिया, रजनीकांत तिवारी, वीरेन्द्र जायसवाल और संदीप नायक को जेल से रिहा हो गए। सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद इसके आदेश की प्रति शुक्रवार को रायपुर के ईडी और ईओडब्ल्यू के विचारण कोर्ट में पेश किया गया। लेकिन, शाम 7 बजे रायपुर सेंट्रल जेल में पहुंचने के कारण रिहाई नहीं हो पाई। वहीं आज प्रक्रिया पूरी होने के बाद जेल से रिहा हो गए।

CG Coal Scam: राज्य से रहेंगे बाहर

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद उनके अधिवक्ता फैजल रिजवी द्वारा विचारण कोर्ट में बेल फर्नेस कराने का आवेदन पेश किया गया। सुप्रीम कोर्ट से मिले जमानत शर्तों के अनुसार, उक्त सभी लोगों को आगामी आदेश तक राज्य से बाहर रहना होगा। इसकी जानकारी और निवास का पता स्थानीय विचारण कोर्ट को देना होगा। केवल प्रकरण की सुनवाई ट्रायल कोर्ट और जांच एजेंसी द्वारा बुलवाए जाने पर ही छत्तीसगढ़ आएंगे। वहीं, सभी को अपना पासपोर्ट स्पेशल कोर्ट में जमा करना होगा।

बता दें कि ईडी ने कोल स्कैम में समीर बिश्नोई को 13 अक्टूबर 2022, सौम्या चौरसिया को 2 दिसंबर 2022 और रानू साहू को 22 जुलाई 2023 को गिरफ्तार किया गया था। वहीं, ईडी ने डीएमएफ फंड और इसके बाद उक्त दोनों ही प्रकरणों में ईओडब्ल्यू द्वारा प्राथमिकी दर्ज की गई थी।

सूर्यकांत और वीरेन्द्र की सुनवाई 18 को

कोल स्कैम सूर्यकांत और निखिल चंद्राकर को सुप्रीम कोर्ट से जमानत दी गई है। लेकिन, उक्त दोनों के खिलाफ दर्ज डीएमएफ मामले की सुनवाई 18 जून को होने के कारण रिहाई का लाभ नहीं मिलेगा।

Published on:
31 May 2025 12:14 pm
Also Read
View All
CG News: छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल ने रचा आवास क्षेत्र में नया कीर्तिमान,एक वर्ष में 1022 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्तियों का विक्रय

CG Tourism: नए साल पर घूमने के लिए बेस्ट पिकनिक स्पॉट, यहाँ बनेगी यादगार शुरुआत, देखें पूरी लिस्ट

कर्तव्य पथ पर दिखेगा जनजातीय वीर नायकों को समर्पित देश का पहला डिजिटल संग्रहालय, गणतंत्र दिवस के लिए छत्तीसगढ़ की झांकी का चयन

बड़ी नियुक्ति: छत्तीसगढ़ के IPS जितेंद्र शुक्ला बने NSG में ग्रुप कमांडर, गृह मंत्रालय ने तत्काल रिलीव करने भेजा पत्र

Road Accident: नवा रायपुर में दर्दनाक हादसा, जीजा-साले को बस ने रौंदा, परिजनों में पसरा मातम

अगली खबर