रायपुर

CG Crime News: राजधानी के स्पा सेंटरों में देहव्यापार का बड़ा खुलासा, विदेशी कॉलगर्ल भी आ रही ऑन डिमांड

CG Crime News: शहर में अलग-अलग थाना क्षेत्रों में करीब 200 स्पा सेंटर संचालित हैं। थानेदार अपने-अपने क्षेत्र के स्पा सेंटरों की कभी जांच नहीं करते हैं और न ही कार्रवाई करते हैं।

1 minute read
May 27, 2025
पुलिस ने 100 से ज्यादा स्पा खंगाले (Photo- Patrika)

CG Crime News: राजधानी के स्पा सेंटर लंबे समय से अनैतिक गतिविधियों का अड्डा बने हुए हैं। देहव्यापार की लगातार शिकायत मिलने के बाद सोमवार को रायपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की। (prostitution in Raipur spa centers) अलग-अलग टीम बनाकर 100 से ज्यादा स्पा सेंटरों की औचक चेकिंग की। चेकिंग देर रात तक चली। इसमें कई युवक-युवतियां संदिग्ध रूप से मिले हैं। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।

मसाज की आड़ में देहव्यापार: स्पा सेंटरों में मसाज की आड़ में देहव्यापार किया जा रहा है। अधिकांश स्पा सेंटरों में दूसरे राज्य की युवतियों को रखा गया है। इसके अलावा ऑन डिमांड कॉलगर्ल को भी बुलाया जाता है। स्पा सेंटरों में सेक्स रैकेट के कई मामले सामने आ चुके हैं।

CG Crime News: थानेदार नहीं कर रहे थे कार्रवाई

CG Crime News: शहर में अलग-अलग थाना क्षेत्रों में करीब 200 स्पा सेंटर संचालित हैं। थानेदार अपने-अपने क्षेत्र के स्पा सेंटरों की कभी जांच नहीं करते हैं और न ही कार्रवाई करते हैं। (prostitution in Raipur spa centers) इसको लेकर पुलिस के आला अफसरों को शिकायत मिली थी। इसके बाद पुलिस अफसरों की टीम ने अलग-अलग स्पा सेंटरों में छापा मारे।

टीम में करीब 200 पुलिसकर्मी शामिल थे। कार्रवाई देर रात तक चली। इसमें रहने वाली युवतियों के निवास संबंधी, स्पा सेंटर संचालन के लिए आवश्यक दस्तावेजों की जांच की जा रही है।

Updated on:
27 May 2025 05:05 pm
Published on:
27 May 2025 10:46 am
Also Read
View All

अगली खबर