CG Crime news: स्मार्ट सिटी का काम दिलाने के नाम पर 15 करोड़ की ठगी का मामले में केके श्रीवास्तव और उनके बेटे के खिलाफ पुलिस ने अपराध दर्ज है..
Chhattisgarh Crime News: पूर्व मुख्यमंत्री के करीबी रहे केके श्रीवास्तव को पुलिस ने भगोड़ा घोषित कर दिया है। उन पर 10 हजार रुपए का इनाम घोषित कर दिया गया है। उनकी सूचना देने वाले को यह इनाम दिया जाएगा। केके और उनके बेटे कंचन श्रीवास्तव के खिलाफ तेलीबांधा पुलिस ने धोखाधड़ी का अपराध दर्ज किया है।
CG Crime news: केके ने यूपी के रावत एसोसिएटस के संचालक अर्जुन रावत को नवा रायपुर में स्मार्ट सिटी के 500 करोड़ का ठेका दिलाने के नाम पर 15 करोड़ रुपए ले लिया था। लेकिन काम नहीं दिलाया। इसकी शिकायत पर तेलीबांधा पुलिस ने केके और उनके बेटे कंचन के खिलाफ धोखाधड़ी का अपराध दर्ज किया है। इसके बाद से पुलिस उसकी तलाश में लगी है, लेकिन अब तक वह फरार है। उल्लेखनीय है कि पिछली सरकार में केके काफी पावरफुल रहे हैं। सत्ता के शीर्ष नेताओं से उनकी घनिष्ठता थी। फिलहाल केके के नहीं मिलने पर पुलिस ने उन पर इनाम घोषित कर दिया है।
Raipur crime news: मामले में केके और उनके बेटे के अलावा ग्रामीण युवा कांग्रेस के एक पूर्व पदाधिकारी भी शामिल बताए जा रहे हैं। केके पर एफआईआर दर्ज होने के बाद से वह पदाधिकारी शहर से गायब है। पुलिस ने उसके कुछ समर्थकों को पकड़कर पूछताछ की थी, लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक पूर्व पदाधिकारी भी केके के साथ ही है।
Raipur News: पुलिस के मुताबिक मामले की जांच के दौरान कुछ बैंक खातों का पता चला है, जिससे बड़ी राशि ट्रांसफर हुई है। ये बैंक खाते भी दूसरों के नाम से हैं। इनमें करोड़ों रुपए का लेन-देन होने का पता चला है। पुलिस ठगी के मामले की जांच कर रही है, लेकिन करोड़ों के लेन-देन होने के कारण, पूरे मामले को आयकर विभाग को भी देने की तैयारी है। इससे जांच का दायरा और बढ़ सकता है।