रायपुर

CG Cyber Crime: 429 करोड़ की ठगी का खुलासा! पुलिस ने 2 आरोपी को दबोचा, ठगों का चाइना और थाइलैंड से है कनेक्शन

Crime News: साइबर ठगी की करोड़ों रुपये विदेश में भेजने के मामले में रायपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने 429 करोड़ रुपए की ठगी करने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

2 min read
Dec 19, 2024

CG Cyber Crime: सेक्सटॉर्शन, शेयर ट्रेडिंग आदि के नाम पर लोगों को ऑनलाइन ठगने वालों का पैसा विदेशों में भेजने वाले दो और मनी हैंडलरों को पुलिस ने धरदबोचा। आरोपियों से करोड़ों रुपए विदेश भेजने के दस्तावेज मिले हैं। इन दस्तावेजों से कुल 429 करोड़ रुपए विदेश भेजने का पता चला है।

रेंज साइबर थाना की टीम ने लालपुर के प्रोगेसिव पॉइंट में छापा मारा। मौके से दिल्ली के संदीप रात्रा और हीरापुर के राजवीर सिंह को हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। इससे पहले दिल्ली के पवन कुमार और गगनदीप सिंह को गिरफ्तार किया जा चुका है।

ऐसे भेजते थे पैसा थाईलैंड-चीन

पकड़े गए संदीप और राजवीर ने अपने घर का पता बदलकर आधार कार्ड अपडेट कराया। इसके बाद उनके इस्तेमाल से क्रोमा शिपिंग एंड लॉजिस्टिक्स कंपनी बनाई। इस कंपनी के नाम से इंडियन ओवरसीज बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और यूनियन बैंक में फॉरेक्स ट्रेडिंग एकाउंट खुलवाया था, जबकि उनका ऐसा कारोबार ही नहीं है।

टीआई मनोज नायक के मुताबिक साइबर ठगी की राशि को विदेश भेजने के लिए फॉरेक्स ट्रेडिग का इस्तेमाल किया जाता है। पकड़े गए चारों आरोपियों से पूछताछ और अब तक हुई जांच में 429 करोड़ रुपए थाइलैंड और चाइना भेजने का पता चला है। मामले की जांच की जा रही है। कई आरोपी इसमें शामिल हो सकते हैँ।

मामले में हुई अब तक की कार्रवाई

जांच के दौरान पुलिस ने दिल्ली निवासी पवन कुमार और गगनदीप को पहले ही गिरफ्तार किया था। वहीं ताजा कार्रवाई में रायपुर पुलिस ने प्रोगेसिव पॉइंट लालपुर में छापेमारी करते हुए दिल्ली निवासी संदीप रात्रा (41 वर्ष) और रायपुर निवासी राजवीर सिंह (22 वर्ष) को गिरफ्तार किया है।

आरोपियों ने फर्जी कंपनी क्रोमा शिपिंग और लॉजिस्टिक्स बनाई थी। इस कंपनी के नाम पर इंडियन ओवरसीज बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और यूनियन बैंक में फॉरेक्स ट्रेडिंग के लिए बैंक खाते खुलवाए गए थे। इन खातों का इस्तेमाल साइबर क्राइम से ठगी गई रकम को विदेश भेजने के लिए किया जाता था। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।

Published on:
19 Dec 2024 11:16 am
Also Read
View All

अगली खबर