CG Nikay Chunav voting: रायपुर और अंबिकापुर में वोटिंग सुस्त चाल से चल रही है। शहर के कई पोलिंग बूथों में सन्नाटा पसरा हुआ है। इधर अंबिकापुर में भी धीमी गति से वोटिंग हो रही है..
CG Nikay chunav voting: छत्तीसगढ़ में नगरीय निकायों के लिए जारी वोटिंग का प्रतिशत दोपहर बाद बढ़ा है। हालांकि रायपुर और अंबिकापुर में वोटिंग सुस्त चाल से चल रही है। राजधानी में 2 बजे तक 28.9 मतदान का प्रतिशत हुआ है। इधर अंबिकापुर में धीमी गति से वोटिंग हो रहा है। 2 बजे तक यहां 33% मतदान हुआ है। अधिकांश मतदान केंद्रो में लाइन नहीं है। इधर बीजापुर में 2 बजे तक 48.2% मतदान हो गया है। इनमें पुरुष मतदाताओं का प्रतिशत 51.76, तो 53.54 और अन्य 9.99 % के साथ कुल 52.68 फीसद मतदान हुआ है।
धमतरी में 53.02 प्रतिशत हुआ मतदान
कोरबा में दोपहर 2 बजे तक वोटिंग प्रतिशत
2 बजे की स्थिति में
पुरूष- 45.44%
महिला- 64.10%
तृतीय लिंग- 60%
नगरीय निकाय का नाम