CG Flight: रायपुर में स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर फ्लाइटों के विलंब से आने का सिलसिला पिछले सप्ताहभर से जारी है।
CG Flight: छत्तीसगढ़ के रायपुर में स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर फ्लाइटों के विलंब से आने का सिलसिला पिछले सप्ताहभर से जारी है। सोमवार को 8 फ्लाइटें अपने निर्धारित समय से 30 मिनट से लेकर 3.30 घंटे विलंब से रायपुर पहुंचीं।
एयरपोर्ट अथॉरिटी के अनुसार, इंडिगो एयरलाइंस की सुबह 8.05 बजे आने वाली कोलकाता फ्लाइट अपने निर्धारित समय से 3.30 घंटे विलंब से 11.35 बजे पहुंची। इसी तरह दोपहर की 3.45 वाली कोलकाता फ्लाइट शाम 5.25 को, मुंबई की 5.05 बजे वाली 6.05 को, दिल्ली की 5.25 वाली 6.55 को और रात 8.20 वाली फ्लाइट करीब 9.30 को पहुंची। इसी तरह अहमदाबाद और बेंगलूरु की फ्लाइट विलंब से पहुंची।