रायपुर

CG Flight News: छत्तीसगढ़ के लोग ऑस्ट्रेलिया, स्विटजरलैंड, यूरोप, बैंकॉक में मनाएंगे न्यू ईयर का जश्न, फ्लाइटों में टिकटों की बुकिंग शुरू

CG Flight News: रायपुर में नए साल के लिए देशभर के विभिन्न स्थानों के साथ ही विदेश घूमने जाने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इसके चलते फ़्लइटों में लगातार भीड़ बढ़ रही है।

2 min read
Nov 30, 2024
flight

CG Flight News: छत्तीसगढ़ के रायपुर में नए साल के लिए देशभर के विभिन्न स्थानों के साथ ही विदेश घूमने जाने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इसके चलते फ़्लइटों में लगातार भीड़ बढ़ रही है। नववर्ष को देखते हुए लोग अभी से फ़्लइटों में टिकटों की बुकिंग करवाने के साथ ही पैकेज की जानकारी ले रहे हैं। ताकि फ़्लइटों की टिकटों के साथ ही संबंधित डेस्टीनेशन के लिए वीजा और होटल की अग्रिम बुकिंग कराई जा सके।

CG Flight News: फ्लाइट फुल..

CG Flight News: ट्रैवल्स एसोसिएशन फेडरेशन ऑफ इंडिया (टाफी) के छत्तीसगढ़ अध्यक्ष रमन जादवानी ने बताया कि नए साल में भीड को देखते हुए अभी से लोग टिकटों की बुकिंग करवा रहे है। वहीं टूर पैकेज के संबंध में जानकारियां ले रहे है। इस समय सबसे ज्यादा गोवा, प्रयागराज, हैदराबाद, दिल्ली और मुंबई के साथ ही भूटान, ऑस्ट्रेलिया, स्विटजरलैंड, यूरोप, बैंकॉक, दुबई, लंदन, सिंगापुर के लिए जानकारी ले रहे है। अधिकांश टिकट 25 दिसंबर और उसके बाद की बुक कराई जा रही है।

CG Flight News: ट्रैवल्स संचालकों ने बताया कि गोवा, प्रयागराज, हैदराबाद और मुंबई की लाइट फुल चल रही है। उक्त शहरों के लिए इस समय फेयर सामान्य से कुछ ज्यादा है। सप्ताहभर बाद यात्रियों की संख्या में इजाफा होने पर 30 से 40 फीसदी तक बढ़ सकते है। इसे देखते हुए टिकटों की प्री बुकिंग कराई जा रही है।

बताया जाता है कि विभिन्न कंपनियों द्वारा जल्दी ही आकर्षक टूर पैकेज लॉन्च होगा। इसमें सभी फ्लाइट का किराया, होटल, खाने-पीने से लेकर वाहन व्यवस्था शामिल रहेगी। इसकी बुकिंग कराने पर यात्रियों को विशेष छूट का लाभ भी मिलेगा।

CG Flight News: 40 हजार जाते है घूमने

प्रदेशभर के करीब 40000 से ज्यादा लोग लाइटों में नववर्ष के अवसर पर देशभर के साथ ही विदेश घूमने जाते है। इसमें 50 फीसदी से ज्यादा गोवा, उदयपुर, जयपुर, कश्मीर, हैदराबाद, केरल सहित सिक्किम जाते है। वहीं अपने बजट के अनुसार विदेश जाते हैं। इसके लिए अभी से तैयारी चल रही है। विदेश जाने वालों के लिए वीजा फेसिलेसन सेंटर के जरिए कैंप लगाया जा रहा है।

Updated on:
30 Nov 2024 12:07 pm
Published on:
30 Nov 2024 11:02 am
Also Read
View All

अगली खबर