रायपुर

CG Fraud: ठगी हुई 5 लाख की और पुलिस ने जब्त किए 20 लाख रुपए, हवाला कारोबार की चर्चा

CG Fraud: 5 लाख की ठगी की एफआईआर हुई थी और पुलिस ने आरोपियों से 20 लाख रुपए कैश दर्ज कर लिया है। इसके अलावा 1-1 लाख के 8 मोबाइल भी जब्त किया है।

2 min read
Nov 17, 2024

CG Fraud: छत्तीसगढ़ के रायपुर शहर में आमतौर पर जितने की ठगी और चोरी की एफआईआर होती है, पुलिस उससे आधा या उससे भी कम माल ही जब्त कर पाती है, लेकिन सिविल लाइन के एक मामले में नजारा उल्टा है। 5 लाख की ठगी की एफआईआर हुई थी और पुलिस ने आरोपियों से 20 लाख रुपए कैश दर्ज कर लिया है। इसके अलावा 1-1 लाख के 8 मोबाइल भी जब्त किया है। इससे मामला ठगी के बजाय हवाला कारोबार का होने की चर्चा है।

CG Fraud News: 1-1 लाख के 8 मोबाइल भी जब्त

CG Fraud: उल्लेखनीय है कि कारोबारी सन्नी ने शिकायत की थी कि उसके भाई बंटी को एक व्यक्ति ने वाट्सऐप कॉल किया। उस वाट्सऐप पर बंटी के दोस्त पुनीत पारवानी की डीपी लगी थी। इससे बंटी को लगा कि वह पुनीत है। कॉल करने वाले दिल्ली में 5 लाख रुपए की मांग की। बंटी ने दिल्ली निवासी अपने दोस्त सीकू के जरिए उसे व्यक्ति को 5 लाख रुपए दे दिया। बाद में उसने रायपुर में पुनीत से पैसों की मांग की, तो पुनीत ने इनकार कर दिया। और पैसे नहीं लेने की जानकारी दी।

बेटे की डीपी लगा दिल्ली में मांगे थे 5 लाख

इसकी शिकायत सन्नी ने सिविल लाइन थाने में की। पुलिस ने डीपी लगाकर 5 लाख रुपए की ठगी करने का मामला दर्ज किया। इसके बाद पुलिस ने कॉल करने वाले का पता लगाते हुए राजस्थान के सुरेश पुरोहित, वैभव जैन, खानू खान, स्वरूप सिंह और हैदर खान को गिरफ्तार किया।

आरोपी जहां ठहरे थे, वहां 20 लाख रुपए कैश रखे हुए थे। पुलिस ने पूरे 20 लाख रुपए जब्त कर लिए। आरोपियों से 8 मोबाइल भी बरामद किया है, जिसकी कीमत 1-1 लाख रुपए बताई गई है। इस तरह पुलिस ने 5 लाख की ठगी के एवज में कुल 28 लाख रुपए का माल जब्त किया है।

मार्केट में चर्चा

चर्चा है कि इसका लिंक हवाला कारोबार से जुड़ा है। किसी को डेढ़ करोड़ पहुंचाना था, लेकिन उसके पास पैसा नहीं गया। किसी और ने रकम ले ली। यही वजह है कि 5 लाख की राशि के स्थान पर 20 लाख जब्त हुए।

Updated on:
17 Nov 2024 12:16 pm
Published on:
17 Nov 2024 12:15 pm
Also Read
View All

अगली खबर