scriptCG Fraud News: स्टॉक मार्केट में निवेश का लालच देकर लाखों की ठगी, तीन गिरफ्तार | CG Fraud News: Cheated of lakhs by luring investment in | Patrika News
बिलासपुर

CG Fraud News: स्टॉक मार्केट में निवेश का लालच देकर लाखों की ठगी, तीन गिरफ्तार

CG Fraud News: बिलासपुर जिले में सोशल मीडिया पर फर्जी विज्ञापनों के माध्यम से ठगी करने वाले तीन आरोपियों को सायबर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

बिलासपुरOct 26, 2024 / 12:30 pm

Shradha Jaiswal

CG Fraud News
CG Fraud News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में सोशल मीडिया पर फर्जी विज्ञापनों के माध्यम से ठगी करने वाले तीन आरोपियों को सायबर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इन ठगों ने लोगों को स्टॉक मार्केट में निवेश करने का लालच देकर लाखों रुपए ठगे थे। इसमें प्रमुख सरगना हितेश भाई पटेल और उसके साथी शामिल हैं।
यह भी पढ़ें

CG Fraud News: कलेक्टर के नाम पर ठगी की कोशिश, व्हाट्सएप पर भेजा मैसेज, फिर कहा…

CG Fraud News: शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामले की विवेचना शुरू की

CG Fraud News: मिली जानकारी के अनुसार आरोपियों ने सोशल मीडिया पर स्टॉक मार्केट में अधिक मुनाफा कमाने के फर्जी विज्ञापन चलाए। लोगों को उच्च लाभ का लालच देकर उनसे लाखों रुपए निवेश करवाए गए। लाभ न मिलने पर पीड़ित आनंद अग्रवाल ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उन्हें 42 लाख रुपए से अधिक का नुकसान हुआ है।
इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामले की विवेचना शुरू की, जिससे आरोपी हितेश पटेल, मनीष पटेल और ठाकोर सचिन कुमार को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे फर्जी सिम और बैंक खाते का उपयोग करके रकम निकालते थे।

Hindi News / Bilaspur / CG Fraud News: स्टॉक मार्केट में निवेश का लालच देकर लाखों की ठगी, तीन गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो