
CG Fraud News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में सोशल मीडिया पर फर्जी विज्ञापनों के माध्यम से ठगी करने वाले तीन आरोपियों को सायबर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इन ठगों ने लोगों को स्टॉक मार्केट में निवेश करने का लालच देकर लाखों रुपए ठगे थे। इसमें प्रमुख सरगना हितेश भाई पटेल और उसके साथी शामिल हैं।
CG Fraud News: मिली जानकारी के अनुसार आरोपियों ने सोशल मीडिया पर स्टॉक मार्केट में अधिक मुनाफा कमाने के फर्जी विज्ञापन चलाए। लोगों को उच्च लाभ का लालच देकर उनसे लाखों रुपए निवेश करवाए गए। लाभ न मिलने पर पीड़ित आनंद अग्रवाल ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उन्हें 42 लाख रुपए से अधिक का नुकसान हुआ है।
इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामले की विवेचना शुरू की, जिससे आरोपी हितेश पटेल, मनीष पटेल और ठाकोर सचिन कुमार को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे फर्जी सिम और बैंक खाते का उपयोग करके रकम निकालते थे।
Updated on:
26 Oct 2024 12:30 pm
Published on:
26 Oct 2024 11:58 am
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
