CG Illegal Plotting: रायपुर में अवैध प्लॉटिंग कारोबारियों और एजेंटों के हौंसले राजधानी में बुलंद हैं। नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत अंदर और आउटर के वार्डों में बिना किसी लेअटाउट, डायवर्सन कराए अवैध प्लॉटिंग का खेल धड़ाधड़ चल रहा है।
CG Illegal Plotting: छत्तीसगढ़ के रायपुर में अवैध प्लॉटिंग कारोबारियों और एजेंटों के हौंसले राजधानी में बुलंद हैं। नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत अंदर और आउटर के वार्डों में बिना किसी लेअटाउट, डायवर्सन कराए अवैध प्लॉटिंग का खेल धड़ाधड़ चल रहा है। ऐसा आलम नगर निगम के किसी एक जोन के अंतर्गत नहीं, बल्कि एक जैसे पैटर्न पर ही कहीं सीसी तो कहीं मिट्टी-मुरम रोड तो कहीं सीमेंट के डेढ़ से दो फीट के खूंटे गाड़-गाड़कर अवैध प्लॉटिंग कारोबार पसरा है।
Illegal Plotting: निगम के जोन 8 में तो जरवाय क्षेत्र में 50 एकड़ में जाल फैला लिया गया था। न लेआउट न डायवर्सन, केवल कारोबार: ऐसी तस्वीर निगम के जोन 8 के अंतर्गत जरवाय की सामने आई है। जहां बगैर लेआउट, डायवर्सन कराए 50 एकड़ में सीसी रोड बनाने का काम दिन-रात चला। फिर उसी सीसी रोड को दिखाकर अवैध प्लाटिंग को अंजाम दिया जा रहा था। इस तरीके से सरकारी खजाने को लाखों रुपए का चूना लगता है।
जरवाय में 50 एकड़ क्षेत्र में अवैध प्लाटिंग की जा रही थी। इसे रोकने के लिए तहसील, नगर एवं ग्राम निवेश और नगर निगम व जोन का अमला एक साथ सक्रियता दिखाई। शुक्रवार को नायब तहसीलदार मनुमुक्ता पाटिल, जोन 8 कमिश्नर एके हालदार, नगर निवेशक आभास मिश्रा के नेतृत्व में टीम मौके पर पहुंची। जहां बिल्डर द्वारा 50 एकड़ में बिना अनुमति अवैध पक्की सीसी रोड बना लिया गया था।
इसका नक्शा, लेआउट पास भी नहीं कराया था। ऐसे में थ्रीडी एवं पोकलेन मशीन से उस सीसी रोड को कई जगह से काटने की कार्रवाई की गई। नगर निवेशक मिश्रा ने बताया कि तहसीलदार से राजस्व रेकॉर्ड जोन के माध्यम से मंगाया गया है। मिलते ही संबंधित व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।
सरोना सब्जी मंडी में लगभग 6 हजार वर्गफीट शासकीय भूमि पर भी अवैध कब्जा कर बाउंड्रीवाल और टायलेट बना लिया गया था। जो कि जोन-8 के संत रविदास वार्ड-70 में आता है। सरोना सब्जी मंडी में कृष्णा पैराडाइज के समीप लगभग 6 हजार वर्गफीट शासकीय भूमि पर अवैध कब्जे को भी तोड़फोड़ कर सरोना सब्जी मंडी की जमीन को मुक्त कराया। इससे पहले कब्जाधारी को नोटिस जारी की गई थी, परंतु उसने नहीं हटाया था।