18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG News: प्रशासन की बड़ी कार्रवाई! किराए के कमरे में चल रहा था अवैध क्लिनिक, दवा और जांच मशीनें जब्त

CG News: अवैध क्लिनिक बिना किसी कानूनी अनुमति के और बिना किसी मान्यता के संचालित हो रहा था, जो स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिहाज से खतरनाक था।

less than 1 minute read
Google source verification
CG News

CG News: मद्देड के सांगमपल्ली गांव में प्रशासन ने अवैध क्लिनिक पर कार्रवाई करते हुए बड़ी मात्रा में दवाइयां जप्त कर, चिकित्सा उपकरणों को सील कर दिया है। सूचना मिलने पर प्रशासन की टीम ने सांगमपल्ली में अवैध रूप से संचालित हो रहे कटला वेंकटेश्वर के क्लिनिक पर छापेमार कार्रवाई की।

CG News: किराए के कमरे में चल रहा था अवैध क्लिनिक

इस दौरान पाया गया कि क्लिनिक संचालक के पास चिकित्सा संचालन के लिए आवश्यक दस्तावेज़ नहीं थे, न ही नर्सिंग होम एक्ट की अनुमति थी। इसके बावजूद, वह गांव के एक किराए के कमरे में अवैध क्लिनिक चला रहा था। प्रशासन को यहां से बड़ी मात्रा में दवाइयों का भंडारण और मेडिकल सेटअप, खून जांच की मशीन, बीपी जांच की मशीन सहित अन्य चिकित्सा उपकरण मिले।

यह भी पढ़ें: CG News: अब हमेशा के लिए दिखती रहेगी बस्तर दशहरा की विश्व प्रसिद्ध परंपरा की झलक, देखें तस्वीरें

अवैध उपकरण और दवाईयां जब्त

CG News: यह क्लिनिक बिना किसी कानूनी अनुमति के और बिना किसी मान्यता के संचालित हो रहा था, जो स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिहाज से खतरनाक था। कार्रवाई के बाद, सभी अवैध चिकित्सा उपकरणों और दवाइयों को जब्त कर सील कर दिया गया है।

यह कार्रवाई अनुविभागीय अधिकारी यशवंत नाग, खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. चलपति राव और मद्देड थाना प्रभारी के नेतृत्व में की गई। प्रशासन ने यह स्पष्ट किया कि ऐसे अवैध क्लिनिकों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी, और स्वास्थ्य के क्षेत्र में किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।