7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Medical Student: एमबीबीएस व पीजी छात्रों को मिलेगी 25 से 35 हजार प्रोत्साहन राशि, जारी किया आदेश

CG Medical Student: रायपुर शहर में एमबीबीएस व एमडी-एमएस के बाद दो साल के बांड में दूरस्थ क्षेत्रों में जाने वाले मेडिकल अफसरों को हर माह 25 हजार व पीजीएमओ को 35 हजार प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।

2 min read
Google source verification
CG Medical college

CG Medical Student: छत्तीसगढ़ के रायपुर शहर में एमबीबीएस व एमडी-एमएस के बाद दो साल के बांड में दूरस्थ क्षेत्रों में जाने वाले मेडिकल अफसरों को हर माह 25 हजार व पीजीएमओ को 35 हजार प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। नेशनल हैल्थ मिशन ने इस संबंध में कवर्धा सीएमएचओ का कंफ्यूजन दूर कर दिया है। कई सीएमएचओ केवल संविदा व नियमित डॉक्टरों को प्रोत्साहन राशि दे रहे थे। इससे विवाद की स्थिति थी। इस संबंध में कवर्धा सीएमओ ने एनएचएम से राय भी मांगी थी।

यह भी पढ़ें: CG Medical Students: स्टूडेंट अब जा रहे High Court, पेरेंट्स और छात्रों का बड़ा सवाल… आखिर फैसले को समझने में इतनी लापरवाही क्यों?

CG Medical Student: एनएचएम ने जारी किया आदेश

CG Medical Student: हर साल 800 से ज्यादा एमबीबीएस छात्र इंटर्नशिप पूरी करने के बाद दो साल की बांड सेवा में जाते हैं। इनमें 25 से 30 फीसदी छात्रों को दूरस्थ एरिया में पदस्थ किया जाता है। वहीं 250 के करीब पीजी छात्र पास होकर दो साल के बांड सेवा में जाते हैं। इनमें भी 20 फीसदी के आसपास छात्र दूरस्थ क्षेत्रों में भेजे जाते हैं।

केंद्र सरकार ने दूरस्थ छात्रों को प्रोत्साहित करने के लिए छग रूरल मेडिकल कोर योजना शुरू की है, जिसमें हर माह 25 से 35 हजार रुपए दिया जाता है। इसमें कई सीएमएचओ मनमानी कर छात्रों को प्रोत्साहन राशि से वंचित कर रहे थे। एमबीबीएस छात्रों को 57 से 69 हजार मानदेय दिया जाता है।

CG Medical Student: बांडेंड छात्रों के लिए खुशखबरी

दूरस्थ इलाकों में पदस्थ छात्रों को 69 हजार के साथ 25 हजार प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। वहीं पीजी को हर माह 69 से 76 हजार रुपए मानदेय दिया जाता है। दूरस्थ वालों को हर माह 76 हजार के साथ 35 हजार रुपए मानदेय दिया जाएगा।

दरअसल कई छात्र सड़क सुविधा व हॉस्टल की सुविधा नहीं होने के कारण दूरस्थ क्षेत्रों में जाने से कतराते थे। प्रोत्साहन राशि योजना से वे दूरस्थ एरिया में भी जा रहे हैं, लेकिन जिलों की मनमानी से उन्हें योजना का फायदा नहीं मिल रहा था। अब प्रदेश के सभी दूरस्थ एरिया में पदस्थ छात्रों को प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।