CG Lok Sabha Election Result 2024: एक ओर सत्ताधारी पार्टी का कहना है कि एग्जिट पोल के दावों से ज्यादा सीटें आ सकती हैं तो दूसरी ओर विपक्षी पार्टियों ने एग्जिट पोल के अनुमान को खारिज करते हुए चौंकाने वाले रिजल्ट आने का दावा किया है..
CG Lok Sabha Election Results 2024: लोकसभा सीटों पर मतदान पूरा होने के बाद एग्जिट पोल के आंकड़े भी सामने आ गए हैं। अब इंतजार है नतीजों का, जिस पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं। एग्जिट पोल के अनुमान सामने आने के बाद अब चुनाव रिजल्ट जानने के लिए लोगों में भारी उत्सुकता है। एक ओर सत्ताधारी पार्टी का कहना है कि एग्जिट पोल के दावों से ज्यादा सीटें आ सकती हैं तो दूसरी ओर विपक्षी पार्टियों ने एग्जिट पोल के अनुमान को खारिज करते हुए चौंकाने वाले रिजल्ट आने का दावा किया है।
CG Lok Sabha Election Results 2024: इस बार छत्तीसगढ़ का चुनाव परिणाम दिलचस्प होगा या एक तरफ कुछ कहा नहीं जा सकता है। अगर बीजेपी 11 में से 3 से 4 सीट भी हार जाती है तो यह बड़ा नुकसान माना जाएगा क्योंकि यहां हाल ही में विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने अच्छा प्रदर्शन किया है। दूसरी ओर कांग्रेस के लिए यह अच्छा संकेत मान सकते है। ऐसे में जनता जानना चाहती है कि वो कौन सी सीटें हैं जिन पर नतीजे पलट सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो बीजेपी किन सीटों पर हारेगी और इंडिया गठबंधन किन सीटों पर जीत हासिल कर सकती है, यह जानने के लिए मंगलवार चार जून की सुबह से ही रुझान आने शुरू हो जाएंगे।
लोकसभा चुनाव के रुझान और नतीजों को लाइव देखने के लिए आपको कहीं और जाने की जरूरत नहीं है। आप पत्रिका छत्तीसगढ़ के वेब साइट में लाइव परिणाम के अलावा पत्रिका टीवी पर भी देख सकते हैं। 4 जून 2024 की सुबह 8.00 बजे से ही वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी। इसके बाद 11.00 बजे से रुझानों के जरिए सीटों पर स्थिति कुछ साफ होने लगेगी और शाम 4.00 बजे तक अंतिम परिणाम आ सकते हैं।
पत्रिका के टीवी चैनल, फेसबुक पेज, इंस्टाग्राम अकाउंट, सोशल मीडिया साइट एक्स और यूट्यूब पेज पर आप लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों के लिए लाइव देख सकते हैं। चार जून को लोग हर पल की जानकारी इन लिंक्स के जरिए हासिल कर सकते हैं।
पत्रिका यूट्यूब: https://www.youtube.com/watch?v=ADWZd3nVDXI&feature=youtu.be
पत्रिका लाइव एक्स (ट्विटर): twitter.com/rpbreakingnews
पत्रिका लाइव इंस्टाग्राम: https://www.instagram.com/patrika_chhattisgarh/?hl=en
पत्रिका न्यूज फेसबुक: facebook.com/patrikachhattisgarh