रायपुर

CG Medical College: छत्तीसगढ़ के ये मेडिकल कॉलेज खतरे में, उधारी के भवनों में चल रही पढाई…स्वास्थ्य मंत्री ने जारी किया यह निर्देश

CG Medical College: केंद्र सरकार से फंड मिलने के बाद भी कांकेर, महासमुंद व कोरबा में मेडिकल कॉलेज की बिल्डिंग का निर्माण शुरू नहीं हुआ है।

2 min read
Jun 26, 2024

CG Medical College: केंद्र सरकार से फंड मिलने के बाद भी कांकेर, महासमुंद व कोरबा में मेडिकल कॉलेज की बिल्डिंग का निर्माण शुरू नहीं हुआ है। तीनों स्थानों के लिए टेंडर भी हो गया है। लेकिन, कांकेर में जमीन को लेकर विवाद है। इस कारण वहां बिल्डिंग निर्माण फाइनल नहीं हो पा रहा है। मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने मंत्रालय महानदी भवन में तीनों कॉलेजों की बिल्डिंग की समीक्षा की।

पत्रिका ने 22 मई के अंक में नए मेडिकल कॉलेजों के लिए केंद्र ने दिए 500 करोड़, अब तक निर्माण नहीं शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी। तीनों कॉलेजों की बिल्डिंग के मामले में केंद्र सरकार नाराजगी भी जता चुकी है। दरअसल, ये तीनों कॉलेज केंद्र प्रवर्तित योजना के तहत बनाए जा रहे हैं। इसमें 60 फीसदी फंड केंद्र सरकार देगी।

CG Medical College: इस मामले में पिछले साल डीएमई को दिल्ली भी तलब किया गया था। बैठक में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियाें ने कहा था कि फंड की कमी नहीं है, प्रोग्रेस रिपोर्ट दिखाइए और फंड ले जाइए। दो साल पहले फंड मिलने के बाद भी बिल्डिंग निर्माण शुरू नहीं हुआ है। सीजीएमएससी तीनों भवनाें को बनाएगा। वैसे भी दवा से लेकर इक्विपमेंट सप्लाई में दवा कॉर्पोरेशन की लेटलतीफी जगजाहिर है। ऐसे में भवन निर्माण में भी काफी देरी हो रही है।

जायसवाल ने बैठक में अधिकारियों से कहा कि तीनों कॉलेज के निर्माण जल्द शुरू होने चाहिए। ताकि मेडिकल छात्रों को कोई परेशानी न हो। स्वास्थ्य मंत्री ने मुख्यमंत्री शासकीय अस्पताल रूपांतरण कोष की अधिशासी समिति ( सीएमपीएचटीएफसी) की बैठक में भी जरूरी निर्देश दिए। इसके साथ ही सीजीएमएससी लिमिटेड के संचालक मंडल की 46वीं बैठक में भी शामिल होकर जायसवाल ने विभाग के कार्य और योजनाओं की समीक्षा की। स्वास्थ्य मंत्री ने बैठक में एचएससीसी द्वारा पैथोलॉजी लैब स्ट्रेंथनिंग के संबंध में आवश्यक कार्ययोजना बनाने के निर्देश भी दिए हैं।

CG Medical College: देखिए चार्ट

छत्तीसगढ़ के कांकेर, महासमुंद और कोरबा के मेडिकल कॉलेजों में बुनियादी ढांचे को दर्शाने वाला चार्ट यहां दिया गया है। चार्ट में प्रत्येक कॉलेज के लिए बेड, डॉक्टरों, विभागों, प्रयोगशालाओं और एम्बुलेंस की संख्या का डेटा शामिल है।

Updated on:
27 Jun 2024 07:45 am
Published on:
26 Jun 2024 11:49 am
Also Read
View All
CG Open School: छत्तीसगढ़ ओपन स्कूल परीक्षा 2026 के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू, जल्दी करें आवेदन नहीं तो लगेगा लेट फीस

CG Board Exam: माध्यमिक शिक्षा मण्डल ने 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा के प्रश्न पत्र पैटर्न में बदलाव, जानिए कितने अंक के कितने प्रश्न आएंगे

CG News: छत्तीसगढ़ की हिराबाई झरेका बघेल को मिलेगा हस्तशिल्प पुरस्कार 2025, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू करेगी सम्मानित

Raipur News: रायपुर में दो दिन नहीं मिलेगा मांस-मटन, बेचने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई, आदेश जारी

CG Tourism: छत्तीसगढ़ में पर्यटन का नया अध्याय, 75 प्रतिशत सब्सिडी के साथ आकर्षक टूर पैकेजों की शुरुआत, पर्यटन को मिलेगी नई उड़ान

अगली खबर