रायपुर

CG Medicine: 42 पीएम जन औषधि केंद्र खोलने के निर्देश, लोगों को मिलेगी सस्ती जेनेरिक दवाई की सुविधा

CG Medicine: रायपुर शहर के वन एवं जलवायु परिवर्तन, जलसंसाधन, कौशल विकास और सहकारिता मंत्री केदार कश्यप ने सहकारी समितियों के अधीन 42 प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र अक्टूबर माह के अंत तक खोलने के निर्देश..

less than 1 minute read
Oct 10, 2024

CG Medicine: छत्तीसगढ़ के रायपुर शहर के वन एवं जलवायु परिवर्तन, जलसंसाधन, कौशल विकास और सहकारिता मंत्री केदार कश्यप ने सहकारी समितियों के अधीन 42 प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र अक्टूबर माह के अंत तक खोलने के निर्देश दिए, जिससे लोगों को सस्ती जेनेरिक दवाई मिल सकेगी। वे बुधवार को सिविल लाइन रायपुर स्थित न्यू-सर्किट हाउस, मिनी कॉन्फ्रेंस हॉल में ‘सहकार से समृद्धि’ विषय पर आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला में शामिल हुए।

CG Medicine: सहकार से समृद्धि एक दिवसीय कार्यशाला

CG Medicine: कार्यशाला में केंद्र सरकार, सहकारिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा ‘सहकार से समृद्धि’ विषय पर की गई पहल के अंतर्गत राज्य में किए जा रहे विभिन्न कार्यों के विषयों पर आयोजित की गई। बता दें कि सहकारी बैंक द्वारा 8 लाख 36 हजार 597 किसानों को रुपे किसान क्रेडिट कार्ड जारी किए गए। इस अवसर पर सहकारिता मंत्री कश्यप ने 5 किसानों को प्रतिकात्मक रूप से रुपे किसान क्रेडिट कार्ड और नीलम चौहान को अनुकंपा नियुक्ति पत्र प्रदान किया।

वहीं, विभागीय समीक्षा बैठक में सहकारिता मंत्री कश्यप ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा, आगामी 6 माह में 2000 पैक्स, मछुआ समिति, लघुवनोपज समिति तथा दुग्ध समितियों का गठन किया जाना है। इसके लिए मल्टी फंक्शनल सोसाइटियों के मॉडल बायलॉज तथा समयबद् व कार्ययोजना बनाई जाए।

Updated on:
10 Oct 2024 11:28 am
Published on:
10 Oct 2024 11:27 am
Also Read
View All

अगली खबर