7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Farmer News: कबीरधाम के 757 ग्रामों में होगा डिजिटल फसल सर्वेक्षण का कार्य, जानें क्या है एग्री स्टैक..

CG Farmer News: कवर्धा जिले में भारत सरकार कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्रालय द्वारा एग्रीस्टैंक परियोजना अंतर्गत डिजिटल फसल सर्वेक्षण के लिए कबीरधाम जिला को पायलेट प्रोजेक्ट के रूप में शामिल किया गया है।

2 min read
Google source verification
digital survey

CG Farmer News: छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में भारत सरकार कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्रालय द्वारा एग्रीस्टैंक परियोजना अंतर्गत डिजिटल फसल सर्वेक्षण के लिए कबीरधाम जिला को पायलेट प्रोजेक्ट के रूप में शामिल किया गया है। जिला में जियो रिफ्रें सिंग किये गये 757 ग्रामों का मौसम खरीफ वर्ष 2024-25 में डिजिटल फसल सर्वेक्षण प्रारंभ किया गया है। इसके संबंध में राज्य स्तर पर प्रशिक्षित जिले के सभी तहसीलदारों द्वारा अपने तहसील में राजस्व निरीक्षक, पटवारी तथा सर्वेक्षणकर्ताओं को प्रशिक्षित किया जा चुका है।

यह भी पढ़ें: CG Farmers: भूमिहीन किसान मजदूरों के खाते में आएंगे 10 हजार रुपए, आ गया बड़ा अपडेट

CG Farmer News: डिजिटल फसल सर्वेक्षण का कार्य केन्द्र सरकार द्वारा बनाए गए

जिला कबीरधाम में पंडरिया तहसील में ग्राम घुटुरकुंडी और तहसील बोड़ला के जैताटोला में डिजिटल क्रॉप सर्वे का कार्य 13 सितंबर से प्रारंभ किया गया। इसके साथ सभी तहसीलों में भी कार्य प्रारंभ किया गया है। जिले के 757 ग्रामों में डिजिटल फसल सर्वेक्षण का कार्य 30 सितम्बर 2024 तक पूर्ण किया जाना है। डिजिटल फसल सर्वेक्षण का कार्य केन्द्र सरकार द्वारा बनाए गए एग्री स्टैक एप्प में किया जाना है। इसके माध्यम से जिले के किसानों के खेतों की डिजिटल जानकारी तैयार की जाएगी एवं यूनिक फार्मर आईडी प्रदान की जाएगी, जिससे कृषि संबंधी योजनाओं का लाभ जिले के किसानों को प्रदान किया जाएगा।

डिजिटल क्रॉप सर्वे के माध्यम से तैयार एग्री स्टैक

डिजिटल क्रॉप सर्वे द्वारा तैयार एग्री स्टैक के माध्यम से कृषि संबंधी विभिन्न योजनाओं का लाभ हितग्राहियों को प्रदान करने में आसानी होगी। डिजिटल जीआईएस आधारित फसल सर्वेक्षण फसल की बुवाई के 45 दिनों के भीतर सटीक फसल रकबे के आंकड़े प्रदान करेगा। इनका उपयोग प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना एवं न्यूनतम समर्थन मूल्य खरीदी के लिए भी किया जाएगा। डिजिटल क्रॉप सर्वे के माध्यम से तैयार एग्री स्टैक उन किसानों की पहचान करेगा जिन्होंने सरकार की नीति के अनुसार फसलें ली है और सीधे उनके आधार से जुड़े बैंक खातों में प्रोत्साहन राशि का भुगतान किया जा सकेगा। फसलों के उत्पादन के वास्तविक आंकड़े केन्द्र एवं राज्य सरकार को महत्त्वपूर्ण वस्तुओं के आयात एवं निर्यात की योजना बनानें में मदद करेगा।