CG Scam: रायपुर में साइबर ठगों ने एक महिला अधिकारी को यह बोलकर ठग लिया कि मनी लॉड्रिंग के केस में गिरफ्तार आरोपी ने उनके बैंक खाते में पैसा ट्रांसफर किया। पीड़ित महिला अधिकारी की शिकायत पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया है।
CG Scam: छत्तीसगढ़ के राजधनी रायपुर में साइबर ठगों ने एक महिला अधिकारी को यह बोलकर ठग लिया कि मनी लॉड्रिंग के केस में गिरफ्तार आरोपी ने उनके बैंक खाते में पैसा ट्रांसफर किया। उनके बैंक खाते को चेक करना है। यह बोलकर उनसे 30 हजार रुपए से अधिक ठग लिया। पीड़ित महिला अधिकारी की शिकायत पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक नवा रायपुर स्थित छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग में कार्यरत एक महिला अधिकारी के पास 13 अगस्त को अज्ञात व्यक्ति ने कॉल किया। कॉल करने वाले ने खुद को टेलीकॉम रेग्यूलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया दिल्ली ऑफिस से बोलना बताया। उसने बताया कि मनी लॉड्रिग के मामले में संदीप कुमार को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में उसने आपके बैंक खाते में पैसा भेजने की जानकारी दी है। इसके बाद आपके नाम से दिल्ली पुलिस में एफआईआर दर्ज किया गया है। ठग ने महिला अधिकारी को एफआईआर की कॉपी भी वाट्सऐप किया। इससे महिला अधिकारी घबरा गई।
आरोपियों ने महिला अधिकारी से उनका बैक खाता नंबर चेक करने के लिए पूछा। उन्होंने बैंक खाते का आखिरी 4 नंबर पूछा। जैसे ही महिला अधिकारी ने बैंक के आखिरी 4 नंबर बताए। इसके बाद ठगों ने महिला से कहा कि वे उनके बैंक खाते में 30 हजार 1 रुपए जमा करने के लिए कहा और दावा किया कि यह राशि बैंक खाता चेक करने के बाद वापस कर दी जाएगी। महिला अधिकारी ने उतनी राशि उनके बताए बैंक खाते में जमा कर दिया।
ठगों ने कहा कि यह राशि 15-20 मिनट में वापस आ जाएगी, लेकिन यह राशि वापस नहीं आई। इसके बाद महिला अधिकारी को ठगी का एहसास हुआ। उन्होंने थाने में इसकी शिकायत की। पुलिस ने अज्ञात ठगों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।