10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Night Party: ललित महल में अश्लीलता की हद पार? रात 2 बजे तक हुआ हंगामा, बुलानी पड़ी पुलिस

CG Night Party; रायपुर में स्थित ललित महल में एक पार्टी के दौरान जमकर बवाल हुआ। रविवार की रात करीब 10 बजे बड़ी संख्या में एक संगठन के युवक ललित महल पहुंच गए और पार्टी बंद कराने की मांग करने लगे।

2 min read
Google source verification
raipur police raid, raipur Night party,

CG Night Party: राजधानी रायपुर के मंदिरहसौद इलाके में स्थित ललित महल में एक पार्टी के दौरान जमकर बवाल हुआ। पार्टी एक इवेंट कंपनी की ओर से आयोजित की गई थी। इसमें डीजे के अलाव शराब पीने और खाने की व्यवस्था थी। रविवार की रात करीब 10 बजे बड़ी संख्या में एक संगठन के युवक ललित महल पहुंच गए और पार्टी बंद कराने की मांग करने लगे।

यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्री ने बाल दिवस पर ‘सुग्घर पढ़वैया’ योजना का किया शुभारंभ, प्रतिभाशाली बच्चों का किया सम्मान

CG Night Party: कार्यक्रम कराने वाले और विरोध करने वालों के बीच जमकर हुई धक्का-मुक्की

युवकों का आरोप था कि पार्टी के नाम पर अश्लीलता फैलाई जा रही है। शराब के नशे में युवक-युवतियां अश्लीलता फैला रहे हैं। युवकों के विरोध के बाद भी कार्यक्रम बंद नहीं हुआ। इसके बाद कार्यक्रम कराने वाले और विरोध करने वालों के बीच जमकर धक्का-मुक्की हुई। इसकी सूचना पर मंदिरहसौद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। इससे भी हंगामा शांत नहीं हुआ, तो एएसपी भी बल लेकर पहुंच गए। इसके बाद युवकों का हंगामा बंद हुआ।

पार्टी और शराब के लिए परमिशन के दस्तावेज चेक किए गए। परमिशन रात 11 बजे तक का ही था। हंगामे के चलते कार्यक्रम बंद करवा दिया गया। इससे कई ग्राहक पार्टी में शामिल हुए बिना लौट गए। उल्लेखनीय है कि ललित महल में इससे पहले भी कई कार्यक्रम हुए हैं, जहां हंगामा हुआ है। इवेंट मैनेजमेंट वाले जरूरत से ज्यादा पास बेच देते हैं, जिससे भीड़ बढ़ जाती है। इसके बाद विवाद होता है। रात 2 बजे तक पुलिस घटना स्थल पर शांति व्यवस्था बनाए रखने मौजूद रही।

युवकों के विरोध के बाद भी कार्यक्रम नहीं हुआ बंद

होटलों, रेस्टोरेंट और पबों में नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए शराब परोसी जा रही है। कहीं तय समय के बाद भी गेट बंद करके तो कहीं कार में ही शराब परोस रहे थे। ऐसे होटलों, रेस्टोरेंट और पबों के मैनेजर व कर्मचारियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। उनके खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। पुलिस ने अलग-अलग टीम बनाकर विधानसभा और मंदिरहसौद इलाके में अभियान चलाया।

ये पकड़े गए: विधानसभा क्षेत्र के होटल रॉयल केस्टल के मैनेजर रविशंकर चक्रधारी से 10 बोतल शराब बरामद हुआ। सोशियल ढाबा आमासिवनी के संचालक अरविंदर पाल सिंह से 2 बॉटल मैकडावल नंबर-वन, यूटर्न होटल के संचालक शक्ति पांडे को शराब पिलाते पकड़ा गया। सभी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।

इसी तरह मंदिरहसौद पाजी द पिंड ढाबा के संचालक अंकित जायसवाल लोगों को शराब पिला रहा था। पाजी द पिंड के पार्किंग में अमरेश खेमानी लोगों को शराब पिलाते पकड़ा गया। पंजाब बिस्टो होटल में दुष्यंत सिंह, अन्ना पंजाबी ढाबा में राज हेमानी और पिंटू ढाबा के पास राहुल पंजवानी लोगों को शराब परोस रहा था। सभी आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की है।