
CG Fraud: छत्तीसगढ़ के रायपुर शहर में एक स्टील कंपनी में काम करने वाले कर्मचारियों ने मिलकर साढ़े 3 करोड़ से अधिक का घोटाला किया। इसकी शिकायत पर पुलिस ने मुख्य आरोपी सहित पांच के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। आरोपियों की गिरफ्तारी अब तक नहीं हो पाई है।
CG Fraud: पुलिस के मुताबिक, देवेंद्र नगर इलाके में स्टील कारोबारी दशरत कुकरेजा का गोपाला इंटरप्राइजेस के नाम से कारोबार है। उनके ऑफिस में एकाउंटेंट के रूप में भूपेंद्र कुमार ठाकुर कार्यरत थे। 1 जनवरी 2024 से लेकर 12 सितंबर 2024 तक उनके ग्राहकों से रकम ले ली, लेकिन उन्हें माल सप्लाई नहीं किया। जब अलग-अलग जगह से शिकायतें मिलने लगीं, तो कंपनी ने जांच कराई। जांच में 3 करोड़ 54 लाख 28 हजार 636 रुपए का घोटाल सामने आया। इसके बाद भूपेंद्र फरार हो गए।
इसकी शिकायत कंपनी की ओर देवेंद्र नगर थाने में की गई। पुलिस ने भूपेंद्र के अलावा कंपनी के प्रतिनिधि के रूप में काम करने वाले रूपेश कुमार, फयाज, दिनेश, सैयद के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की गई है। आरोपी फरार चल रहे हैं।
Updated on:
14 Sept 2024 09:59 am
Published on:
14 Sept 2024 09:58 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
