CG Crime: छत्तीसगढ़ के जांजगीर से एक युवक ने नाबालिग को बहला-फुसलाकर अपहरण कर उसके साथ दैहिक शोषण करने का मामला सामने आया है। बता दें कीं आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार पीड़िता 25 जनवरी 2023 की सुबह स्कूल जाने की बात कहकर घर से निकली थी जो शाम तक घर वापस नहीं पहुंची।
CG Crime: जब नाबालिग का कुछ पता नहीं चला तो परिजनों ने तलाश की और पता नहीं चलने पर थाना शिवरीनारायण में सूचना दी। पुलिस ने धारा 363 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में शिवरीनारायण पुलिस ने बालिका पतासाजी शुरू की। इस दौरान विवेचना अपहृता बालिका को बरामद किया गया। जहां महिला पुलिस अधिकारी से कथन कराया गया। प्रकरण में धारा 366, 376, 4, 6 पाक्सो एक्ट जोड़ी गई।
CG Crime: प्रकरण के आरोपी आकाश जांगड़े निवासी महका को हिरासत में लेकर घटना के संबंध में पूछताछ की गई। जिसके द्वारा घटना घटित एवं जुर्म करना स्वीकार किए जाने से गिरफ्तार कर 11 सितंबर को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
Updated on:
12 Sept 2024 04:00 pm
Published on:
12 Sept 2024 03:52 pm