रायपुर

CG Murder Case: मामा की चाकू घोंपकर हत्या, नाबालिग भांजे ने इस बात पर उठाया ये खौफनाक कदम, फैली सनसनी

Murder Case: रायपुर के नवापारा में बुधवार रात एक युवक की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई। आरोपी मृतक का नाबालिग भांजा बताया जा रहा है।

less than 1 minute read
Jul 04, 2025
Zomato ब्वॉय से हुई लूट, युवक पर घर में चाकू वार, दो अलग-अलग घटनों से लोगों में दिखा डर..(photo-patrika)

CG Murder Case: नवापारा में बुधवार रात एक युवक की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई। इस वारदात को अंजाम देने वाला कोई और नहीं, बल्कि मृतक का नाबालिग भांजा ही निकला। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

घटना नगर के बस स्टैण्ड की है। मृतक राजा कोसरे 30 वर्ष ऑटो चालक था। बुधवार रात करीब 10 बजे वह बस स्टैंड के पास था, तभी किसी बात को लेकर उसका अपने नाबालिग भांजे से विवाद हो गया। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि गुस्से में आकर भांजे ने राजा के सीने पर चाकू से वार कर दिया। हमले में गंभीर रूप से घायल राजा को आसपास के लोगों ने तुरंत नवापारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।

इलाके में फैली सनसनी

घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। शव को पोस्टमार्टम के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया गया। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि वारदात के वक्त दोनों नशे में थे और पारिवारिक विवाद के चलते विवाद हुआ था। आरोपी वारदात के बाद फरार हो गया था, जिसे पुलिस ने कुछ ही घंटों बाद फिंगेश्वर क्षेत्र से पकड़ लिया।

आरोपी नाबालिग है और मृतक उसका मामा था। हत्या की वजह आपसी विवाद बताई जा रही है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है। - जितेंद्र कुमार ऐसैय्या

Published on:
04 Jul 2025 11:15 am
Also Read
View All

अगली खबर