CG Nautapa 2024:जंगल सफारी के निदेशक धम्मशील गणवीर ने बताया कि पिछले 4-5 दिनों से तापमान लगातार बढ़ रहा है। इसलिए उनके बाड़ों को ग्रीन नेट व खस का परदा लगाया है।
CG Nautapa 2024: नौतपा और चिलचिलाती गर्मी का असर वन्यप्राणियों के स्वास्थ्य में न पड़े, इसके लिए नवा रायपुर जंगल सफारी नंदनवन व अटारी स्थित नंदनवन पक्षी विहार में वन्यप्राणियों व पक्षियों के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं। जंगल सफारी के निदेशक धम्मशील गणवीर ने बताया कि पिछले 4-5 दिनों से तापमान लगातार बढ़ रहा है।
इसलिए उनके बाड़ों को ग्रीन नेट व खस का परदा लगाया है। साथ ही, कूलिंग सिस्टम को भी बेहतर बनाया है। हर जगह उनके लिए पानी उपलब्ध है। साथ ही, जानवरों के आहार में भी बदलाव किया है।
बाडे के अंदर व बाहर सिंह व बाघ के लिए कूलर लगाया गया है। साथ ही, बाड़े में सीमेंट का छोटा सा टब बनाया गया है। अधिकांश सफेद बाघ व बंगाल टाइगर पानी में नहाते देखे जा सकते हैं।
वन्यप्राणी चिकित्सक डॉ. राकेश वर्मा ने बताया कि धूप से बचाव के लिए हिरण, चीतल, पक्षियों के बाड़े में ग्रीन नेट के साथ-साथ घास फूस डालकर छोटी-छोटी झोपड़ी बनाई गई है। उन्हें दो टाइम ओआरएस घोल पिलाया जाता है ताकि वे हाइड्रेटेड रहें। उन्हें मौसमी फल भी खिलाया जा रहा है।