रायपुर

CG Naxal Encounter: 31 नक्सलियों को मारे जाने पर विजय शर्मा ने कहा- बीजापुर में सुरक्षाबलों का सबसे बड़ा ऑपरेशन..

CG Naxal Encounter: रायपुर में बीजापुर के नेशनल पार्क क्षेत्र में सुरक्षाबलों द्वारा चलाए गए बड़े ऑपरेशन में 31 वर्दीधारी नक्सली मारे गए हैं।

less than 1 minute read
Feb 10, 2025

CG Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ के रायपुर में बीजापुर के नेशनल पार्क क्षेत्र में सुरक्षाबलों द्वारा चलाए गए बड़े ऑपरेशन में 31 वर्दीधारी नक्सली मारे गए हैं। इस अभियान में एके-47, इंसास और बीजीएल लॉन्चर सहित कई ऑटोमैटिक हथियार बरामद किए गए हैं। उपमुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री विजय शर्मा ने इस ऑपरेशन की जानकारी देते हुए बताया कि बीजापुर के नेशनल पार्क वाले क्षेत्र में सुरक्षा कैम्पों से 650 से अधिक जवानों ने ऑपरेशन लॉन्च किया था।

CG Naxal Encounter: बीजापुर के नेशनल पार्क क्षेत्र

इस दौरान 31 नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि हुई है। उपमुख्यमंत्री ने कहा, जनवरी और फरवरी माह को मिलाकर देखें तो यह अब तक का सबसे बड़ा ऑपरेशन है। जिस क्षेत्र को नक्सलियों का आरामगाह कहा जाता था, वहां आज हमारे बहादुर जवानों ने साहसिक अभियान चलाकर नक्सलियों को करारा जवाब दिया है।

उपमुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि इस अभियान में हमारे दो वीर जवान शहीद हुए हैं, जिनके सर्वोच्च बलिदान को शत्-शत् नमन करता हूं। इसमें दो जवान घायल भी हुए, जिन्हें तत्काल एयरलिफ्ट कर उपचार के लिए भेजा गया है। मैं उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।

उपमुख्यमंत्री ने इस सफल ऑपरेशन के लिए सुरक्षाबलों को बधाई दी और कहा, सरकार नक्सलवाद के खात्मे के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में प्रदेश में नक्सलवाद के खिलाफ लड़ाई पूरी ताकत से जारी रहेगी।

Updated on:
10 Feb 2025 11:34 am
Published on:
10 Feb 2025 11:32 am
Also Read
View All

अगली खबर