रायपुर

CG News: कार्डियक सर्जरी विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसरों के 12 पद खाली, वॉक इन इंटरव्यू में झांकने भी नहीं पहुंचा कोई डॉक्टर

CG News: सीटीवीएस के असिस्टेंट प्रोफेसरों में क्रिटिकल केयर के 3, मेडिसिन के 2, पीडियाट्रिक के 3, एनीस्थीसिया के 2 व कार्डियक एनीस्थीसिया के दो पदों पर भर्ती की जानी है।

2 min read
Apr 20, 2025

CG News: रायपुर पं. जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज स्थित एसीआई में कॉर्डियो थोरेसिक एंड वेस्कुलर सर्जरी विभाग (सीटीवीएस) के लिए कोई भी डॉक्टर नहीं पहुंचा। जबकि 12 असिस्टेंट प्रोफेसरों के पद खाली हैं। ऐसा दूसरी बार हुआ है, जब वॉक इन इंटरव्यू में कोई डॉक्टर झांकने भी नहीं पहुंचा।

CG News: ज्वाइन करने से ही इनकार कर रहे

पिछले साल दिसंबर में जरूर एक महिला एनेस्थेटिस्ट पहुंची थीं, लेकिन एक लाख मासिक वेतन को कम बताकर ज्वाइन करने से इनकार कर दिया था। उन्होंने दो लाख वेतन की मांग की थी। फाइल भी सीएमई कार्यालय भेजी गई थी, लेकिन वहां फाइल अटकी हुई है।

सीटीवीएस के असिस्टेंट प्रोफेसरों में क्रिटिकल केयर के 3, मेडिसिन के 2, पीडियाट्रिक के 3, एनीस्थीसिया के 2 व कार्डियक एनीस्थीसिया के दो पदों पर भर्ती की जानी है। वहीं 3 सीनियर रेसीडेंट की भर्ती भी की जाएगी। कॉलेज में हुए वॉक इन में इस विभाग के लिए कोई डॉक्टर के नहीं पहुंचना वैसे चौंकाने वाला नहीं है, क्योंकि सुपर स्पेशलिटी विभाग होने के कारण डॉक्टर एक साल मासिक वेतन को कम बताकर ज्वाइन करने से ही इनकार कर रहे हैं।

3-3 पदों पर की जानी है भर्ती

CG News: कार्डियक एनेस्थेटिस्ट नहीं होने से कोरोनरी बायपास सर्जरी भी नहीं हो रही है। 4 मार्च को पहला केस हुआ था। तब बाहर से मानदेय पर एनेथेटिस्ट बुलाया गया था। इसके बाद केस ठप है। जरूरी इंप्लांट व सामान नहीं आने से ओपन हार्ट सर्जरी भी बंद रही। ऐसे में बायपास सर्जरी भी नहीं हो सकी।

दूसरी ओर परफ्यूजिनिस्ट व फिजिशियन असिस्टेंट के 3-3 पदों पर भी भर्ती की जानी है, लेकिन इसमें पेंच आ गया है। भर्ती नियम नहीं बनने के कारण चार माह में इसकी चयन सूची जारी नहीं की जा सकी है। सीएमई कार्यालय से मार्गदर्शन मांगा गया है, लेकिन जीएडी से भी कोई दिशा-निर्देश नहीं आया है। इस कारण उन्हें ज्वाइन कराने में दिक्कत हो रही है।

Published on:
20 Apr 2025 12:45 pm
Also Read
View All

अगली खबर